कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और जेएसपीएल के सीओओ ने किया आॅनलाइन उद्घाटन

कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और जेएसपीएल के सीओओ ने किया आॅनलाइन उद्घाटन
0 90 मरीजों के इलाज की है सुविधा
0 जेएसपीएल और फोर्टिस-ओपी जिंदल अस्पताल द्वारा किए जा रहे प्रयासों की प्रशासन ने की सराहना
रायगढ़. जिंदल स्टील एंड पाॅवर लिमिटेड के केराझर स्थित माॅडल टाउन में नवनिर्मित कोविड केयर सेंटर का आॅनलाइन उद्घाटन कलेक्टर भीम सिंह, पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह एवं जेएसपीएल के सीओओ छत्तीसगढ़ दिनेश कुमार सरावगी ने गुरूवार को किया। यह जिले का पहला पेड कोविड केयर सेंटर है। यहां 90 मरीजों के इलाज की सुविधा उपलब्ध रहेगी। उद्घाटन के दौरान अपने संबोधन में अतिथियों ने जिंदल स्टील एंड पाॅवर लिमिटेड और फोर्टिस-ओपी जिंदल अस्पताल द्वारा कोरोना महामारी से लड़ाई में किए जा रहे सहयोग की सराहना करते हुए विश्वास जताया कि इस कोविड केयर सेंटर से अंचल के लोगों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी।
जेएसपीएल के केराझर स्थित माॅडल टाउन में कोविड केयर सेंटर का आॅनलाइन उद्घाटन समारोह गुरूवार की शाम आयोजित किया गया। इसमें कलेक्टर भीम सिंह एवं पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने अपने-अपने निवास से हिस्सा लिया। आॅनलाइन समारोह को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री सिंह ने जिले के पहले पेड कोविड केयर सेंटर की शुरूआत करने पर जेएसपीएल और फोर्टिस-ओपी जिंदल अस्पताल को बधाई दी। उन्होंने कहा कि एक दिन पहले ही अपने निरीक्षण के दौरान उन्होंने इस केंद्र की सारी सुविधाओं के बारे में जानकारी ली थी और यहां कोविड-19 संक्रमितों के इलाज के लिए समुचित व्यवस्थाएं की गई हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि केंद्र में मरीजों के भोजन और सफाई की बेहतर व्यवस्था होंगी। श्री सिंह ने कहा कि शहर के लोगों को काफी दिनों से कोविड केयर की पेड फैसिलिटी का इंतजार था। इस केंद्र के शुरू होने से सभी को अच्छी सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। उन्होंने कोरोना महामारी से बचाव के लिए जिंदल स्टील एंड पाॅवर लिमिटेड तथा फोर्टिस-ओपी जिंदल अस्पताल द्वारा निरंतर मिल रहे सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि जेएसपीएल समूह शुरू से ही इस लड़ाई में जिला प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रहा है, इसकी जितनी भी सराहना की जाए, वह कम है।
पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने अपने संबोधन में पेड कोविड केयर सेंटर के उद्घाटन पर जेएसपीएल और फोर्टिस-ओपी जिंदल अस्पताल के प्रबंधन को बधाई दी। उन्होंने कहा कि काफी कम समय में ही इस केंद्र को सारी सुविधाओं के साथ तैयार कर लिया गया, यह सराहनीय है। उन्होंने कहा कि कुछ दिनों पहले फोर्टिस-ओपी जिंदल अस्पताल के परिसर में ट्रू-नैट लैब के उद्घाटन का भी अवसर मिला था। इस लैब से शहर के लोगों को काफी लाभ मिल रहा है। पहले अस्पताल में कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए 10 बिस्तर उपलब्ध थे, जिनके लिए लोग इंतजार कर रहे थे। इस अस्पताल के प्रति लोगों का विश्वास काफी मजबूत है। उन्होंने उम्मीद जताई कि कोविड केयर सेंटर में भी इसी परंपरा को कायम रखते हुए मरीजों को अच्छी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
जेएसपीएल के सीओओ-छत्तीसगढ़ दिनेश कुमार सरावगी ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस कठिन दौर में जिस तरह रायगढ़ जिला प्रशासन इस महामारी के प्रसार को रोकने के अभियान में निरंतर जुटा हुआ है, वह बेहद सराहनीय है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की प्रेरणा से ही जेएसपीएल ने इस कोविड केयर सेंटर की शुरूआत की। श्री सरावगी ने फोर्टिस-ओपी जिंदल अस्पताल की टीम की सराहना करते हुए कहा कि पूरी लगन से काम करते हुए बेहद कम समय में उन्होंने इस केंद्र को तैयार कर लिया। उन्होंने दोहराया कि जेएसपीएल अपनी ओर से हरसंभव मदद उपलब्ध कराने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और प्रशासन के हर कदम पर कंपनी साथ खड़ी है।
फोर्टिस-ओपी जिंदल अस्पताल के सीओओ डाॅ. मेजर राजेश्वर भाटी ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए बताया कि इस तीन मंजिला पेड कोविड केयर सेंटर में कुल 90 बिस्तर हैं। यहां कोविड प्रोटोकाॅल के अनुसार सभी व्यवस्थाएं रखी गई हैं। यहां ’एसिम्प्टोमैटिक’ या ’माइल्ड सिम्प्टोमैटिक’ (बिना लक्षण या हल्के लक्षण वाले) मरीजों का इलाज किया जाएगा। अलग-अलग मेल और फीमेल वार्ड के साथ मरीजों से संवाद के लिए माइक के अलावा सीसी कैमरे भी लगाए गए हैं। प्रशिक्षित डाॅक्टर और स्टाफ के द्वारा सभी मरीजों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए पूरा प्रयास किया जाएगा। इस दौरान जेएसपीएल के वाइस प्रेसिडेंट संजीव चैहान, आईटी विभाग प्रमुख वीरेन्द्र शर्मा, कोविड केयर सेंटर के प्रभारी डाॅ. अनिल कुमार गुप्ता सहित जेएसपीएल एवं फोर्टिस-ओपी जिंदल अस्पताल की टीम उपस्थित रही।