पुसौर व सरिया थाना में आज संवेदना कैंपेन लगाकर अति प्रभावित बाढ़ पीडि़तो की मदद

रायगढ़ पुलिस का मानवीय अभियान “संवेदना” कैंपेन के रूप में बाढ़ पीडितों को जीवनापयोगी व पुर्नवास सामग्री मिलने से मिली राहत, रायगढ एसपी व पुलिस प्रशासन को ग्रामीणों ने दिया दिल से धन्यवाद
पुसौर व सरिया थाना में आज संवेदना कैंपेन लगाकर अति प्रभावित बाढ़ पीडि़तो की मदद
रायगढ़ – रायगढ़ जिला के संवेदनशील पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह और कलेक्टर के कार्य में प्रतिबद्धता साफ और स्पष्ट दिखाई देती है । पुलिस अधीक्षक ने ऑनलाइन अधिकारियों,थाना व चौकी प्रभारियों की मीटिंग लेकर बाढ़ पीड़ितों के सहायतार्थ संवेदना कैंपेन कार्यक्रम के तहत जुटायी गई सामग्रियों के संबंध में जानकारी लिए और कैंपेन के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। महानदी में आयी बाढ़ से काफी संख्या में लोग प्रभावित हुए हैं। जिन्हें जन सहयोग से सामग्री प्रदान करना है। पुसौर व सरिया के टीआई ने बताया कि- रजाई,बाल्टी, मग (प्लास्टिक या स्टील का) बर्तन, जूता, चप्पल स्लीपर,टीन सीट, प्लास्टिक शीट, तिरपाल प्लास्टिक, बरसाती पन्नी, कंबल, चादर ,साड़ी, सलवार, लूंगी, गमछा ,सीमेंट ,इमरजेंसी लाइट, टॉर्च आदि सामग्री सरिया/पुसौर के सामाजिक संस्थाओं और दानवीरों ने प्रदान की है ।
विदित हो कि रायगढ़ जिला के पुसौर व सरिया के दानवीर और सामाजिक संस्थाओं द्वारा आपदा पीड़ित जन-जन के लिए सहयोग हेतु अपने हाथ बढ़ाएं हैं। पुषौर व सरिया थाना के द्वारा बाढ़ पीड़ितों के लिए सामग्रियां प्रदान की गई । जिसका वितरण खुद एडिशनल एसपी और रायगढ़ पुलिस की पूरी टीम और थानेदार द्वारा पुसौर मे 60 व सरिया मे 100 परिवारों को प्राप्त सामग्री प्रदान किये।
बाढ़ पीड़ित गरीब परिवारों का कहना था बाढ़ में हमारे घर के कपड़े,बर्तन, राशन,घर में कई दरारे, घर ढह जाना,बताया पीड़ितों ने बताया रायगढ़ पुलिस विभाग एसपी,एडिशनल एसपी,आर आई,एसडीओपी और टी.आई के द्वारा हमे सामग्री प्रदान की हम लोग बहुत खुश है इनके सहयोग से। पुसौर व सरिया थानेदार ने बताया कि – लोगों से जीवन उपयोगी एवं पुनर्वास के सामान जुटाए गयें थे । सहयोग कर्ता अपने पास उपलब्ध सामान स्वेच्छा से बाढ़ पीड़ितों में प्रदान कियें हैं। सरिया पुषौर के समाजिक संस्था एवं क्षेत्र के रहवासियों से इमरजेंसी लाइट, जूता, चप्पल, टीन शेड, बाल्टी , मच्छरदानी प्राप्त हुआ है । वही सीमेंट बोरी भी दानदाताओं द्वारा दी गई है ।
वही दानदाताओं द्वारा कंबल , गमछा , प्लास्टिक तिरपाल सहयोग कर्ताओं द्वारा बाढ़ पीड़ितों के लिए प्रदाय किया गया। पुसौर टी आई गौरी शंकर दुबे व सरिया टीआई अंजना केरकेट्टा ने बाढ़ पीड़ितों की मदद का आग्रह जन-जन से कियें। जिसमें सभी स्वेच्छा से राहत सामग्री थाना में उपलब्ध करायें हैं। पीड़ितों को निजी वाहन से घर तक समान के साथ घर भेजवाया गया।