नीट परीक्षा के अभ्यर्थी रवाना, मुंगेली, पेण्ड्रागोेरेला, भिलाई, दुर्ग व रायपुर परीक्षा केन्द्र के लिए अभ्यर्थियों को मिला निःशुल्क वाहन सुविधा

नीट परीक्षा के अभ्यर्थी रवाना,
मुंगेली, पेण्ड्रागोेरेला, भिलाई, दुर्ग व रायपुर परीक्षा केन्द्र के लिए अभ्यर्थियों को मिला निःशुल्क वाहन सुविधा
जांजगीर-चांपा, 12 सितम्बर 2020 / कलेक्टर श्री यशवंत कुमार के मार्गनिर्देशन में नीट के परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा केन्द्र तक पहुचाने एवं वापस लाने के लिए निःशुल्क वाहन की व्यवस्था की गयी। आज कलेक्टर कार्यालय परिसर से चार वाहनों द्वारा मुंगेली, पेण्ड्रागोेरेला, भिलाई, दुर्ग व रायपुर परीक्षा केन्द्र के लिए रवाना किया गया। जिला परिवहन अधिकारी श्री यशवंत कुमार यादव ने बताया कि मुंगेली, पेण्ड्रा गौरेला, भिलाई, दुर्ग व रायपुर परीक्षा केन्द्र के लिए कुल 21 अभ्यर्थियों को रवाना किया गया। इनमें परीक्षा केन्द्र मुंगेली के 04, पेण्ड्रा गौरेला -5, भिलाइ-दुर्ग – 7 व रायपुर के 5 अभ्यर्थियों को वाहनों भेजा गया। इसके अलावा जनपद कार्यालयों से बिलासपुर परीक्षा केन्द्र के लिए अभ्यर्थी रवाना हुए हैं। जनपद सीईओ डभरा से प्राप्त जानकारी के अनुसार कुल 24 सदस्य बिलासपुर परीक्षा केंद्र के लिये रवाना हुए, इनमें 17 परीक्षार्थी व 7 अभिभावक शामिल हैं।