छत्तीसगढ़ पेन्शनर एशोसिएशन ने कोरोनाकाल मे हुये दिवंगत साथियों को किया याद…. जिला अध्यक्ष तीरथ यादव ने कहा पेंशनर साथियों का यूँ छोड़कर जाना समाज के लिए क्षति।

.
रायगढ़। छत्तीसगढ़ पेंशनर एशोसिएशन ने कोरोना के दौर में हुए अपने साथियों की दुःखद मृत्यु पर श्रद्धांजलि अर्पण किया। वैश्विक महामारी कोरोना ने लाखों जिंदगी तबाह कर दी है। रोजाना हजारों लोग इसके चपेट में आ रहे है कई लोग काल की आगोश में समा रहें है। लोगो को अपने परिवारजन को खोने का दुःख असहनीय है। पेंशनर एशोसिएशन समाज के वरिष्ठजन एवं वडिलो का संगठन है जो समाज को संजोए रखने के साथ-साथ अपने परिवार में जड़ बनकर खड़ी रहती हैं। उनके संगठन के सदस्यों की मृत्यु कोरोना काल में हो गई थी जिनके आत्मा की शांति के उनके द्वारा श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन किया गया। आयोजन में 2 मिनट का मौन धारण करते हुए नम आंखों से दिवंगत साथियों को याद किया गया। जिसमे भारतीय राज्य पेंशनर महासंघ जिलाध्यक्ष तीरथ यादव ने नम आंखों से कहा कि यह हमारे लिए असहनीय है आज हमारे समाज के कुछ हिस्से सदा के लिए हमसे जुदा हो गये। भगवान उनके परिवार को दुःख सहने की असीम शक्ति दें। मेरी संवेदना उनके साथ है। छत्तीसगढ़ एशोसिएशन के कोषाध्यक्ष स्व: हीरालाल मेहर , स्व: श्यामलाल राठौर एवं स्व: गणेश यादव के द्वारा किये गए समाजिक योगदान अविस्मरणीय है। उनकी कमी हमेशा महसूस होगी। इस दौरान मुख्य रूप से छ. ग. पेंशनर एशोसिएशन के प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष हेम प्रसाद तिवारी, जिला शाखा अध्यक्ष परमानंद शर्मा, जिला उपाध्यक्ष जैरथ, तह.अध्यक्ष ललित सिदार, एस एल चौहान, मोहन लाल अग्रवाल, राजकुमार सारथी, दुखुराम साहू सहित अन्य वरिष्ठ जन उपस्थित रहे।