कलेक्टर श्री भीम सिंह की पहल पर रामबाई को आवास के लिये मिलेंगे एक लाख रुपये

रायगढ़ रिपोर्टर – धरमजयगढ़/कापू :- रायगढ़ कलेक्टर श्री भीम सिंह ने आज धरमजयगढ़ विकास खण्ड अंतर्गत जिले के सुदूर वनांचल क्षेत्र के ग्राम कापू का निरीक्षण किया। इस दौरान विभिन्न लोगों ने उनसे मुलाकात कर अपनी समस्यायें रखी। इस दौरान कापू की रामबाई ने भी कलेक्टर श्री सिंह से मिलकर अपनी आप बिती बतायी कि उसके पास खुद का कोई आवास नहीं है, तथा विगत कुछ वर्षों से वह कापू के यात्री प्रतीक्षालय में निवासरत है। पति भी लकवा ग्रस्त है, तथा मेहनत मजदूरी कर गुजर-बसर हो रही है। इस पर कलेक्टर श्री सिंह ने तत्काल पंचायत सचिव से रामबाई को आवास योजना के अंतर्गत मकान दिये जाने के बारे में जानकारी ली। सचिव ने बताया कि वे बाहर से आकर गांव में रह रहे हैं । इसलिये उनका नाम यहाँ प्रधानमंत्री आवास सूची में नहीं जुड़ सका है। इस पर कलेक्टर श्री सिंह ने इसके पश्चात रामबाई के आवास के लिये स्वयं सीएसआर मद से एक लाख रुपये की सहायता देने की बात कही। तथा आवश्यक कार्यवाही के लिये संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया। जिसके लिये वहाँ उपस्थित सभी ग्रामीणों द्वारा कलेक्टर श्री सिंह का आभार जताते हुए करतल ध्वनी से तालियाँ बजायी गई।
इस दौरान विभिन्न ग्रामों के लोगों ने भी कलेक्टर श्री सिंह को अपनी समस्याओं से अवगत कराया। जिनमें मुख्यत: भूमि अतिक्रमण, राशन कार्ड व जाति प्रमाण-पत्र निर्माण व कापू निवासी झाडू राम जांगडे का जमीन को कापू तहसील मैं बिना प्रकरण चले फर्जी तरीके से नामंतरण कर विक्रय करने सी शिकायत सी गई है। तथा ग्राम पंचायत जमरगा के राष्ट्रपति को दत्तक पुत्र पहाड़ी कोरवा तथा बिरहोर जनजातीय को लोगों को नाम से स्वीकृत प्रधानमंत्री आवास को बिना बनाये तात्कालिन आवास मित्र मंजित चौहान व पूर्व सरपंच प्रताप सिंह राठिया के जांच कर उनके विरूद्ध एफआईआर दर्ज करने को आदेश दिये तथा स्थानीय स्तर की समस्याएँ भी शामिल थी। कलेक्टर श्री सिंह ने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को समस्याओं का निराकरण करते हुये उन्हें सूचित करने के निर्देश दिये।