जनता कांग्रेस (जोगी) मरवाही विधानसभा उपचुनाव से बाहर, चारों प्रत्याशियों के नामांकन रद्द…

.
रायगढ़ रिपोर्टर:- बिलासपुर/ मरवाही:- आखिर मरवाही विधानसभा के उपचुनाव से न सिर्फ जोगी परिवार बल्कि उनकी पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) ही उपचुनाव से बाहर हो गई है। जनता कांग्रेस समर्थित सभी प्रत्याशियों के नामांकन निर्वाचन अधिकारी ने रद्द कर दिया है। इस चुनाव में अब लड़ाई त्रिकोणीय की जगह आमने सामने का हो गया है। अब इस चुनाव में दो ही पार्टी रह गई है, कांग्रेस और भाजपा।
मरवाही उपचुनाव में पहले अमित जोगी इसके बाद ऋचा जोगी का नामांकन जाति प्रमाण पत्र की वजह से खारिज कर दिया गया। लेकिन मामला यहीं पर आकर नहीं रुका इसके बाद इस पार्टी के समर्थित अन्य डमी प्रत्याशियों के नामांकन भी रद्द कर दिया गया है। इसके बाद जेसीसी-जे भी मैदान से बाहर हो गई है। पार्टी के दो संभावित प्रत्याशियों पुष्पेश्वरी तंवर और मूलचंद सिंह का नामांकन भी जिला निर्वाचन अधिकारी ने विधि मान्य नहीं होने की वजह से खारिज कर दिया है।
राज्य गठन के बाद से ही मरवाही विधानसभा सीट पर जोगी परिवार का कब्जा रहा है। इस सीट से सबसे पहले भाजपा विधायक रामदयाल उइके से इस्तीफा दिलवाकर अजीत जोगी ने विधानसभा चुनाव लड़े थे। और भारी मतों से जीत भी दर्ज की थी, तब से लगातार यह सीट जोगी परिवार के कब्जे में ही रहा। उनके अलावा अमित जोगी ने भी यहाँ से ऐतिहासिक मतों के अंतर से जीत दर्ज की थी। छ्त्तीसगढ़ बनने के बाद ऐसा पहली बार होगा जब यहाँ से जोगी परिवार का कोई भी सदस्य यहाँ के विधानसभा चुनाव के दौरान मैदान में नहीं होगा।
जनता कांग्रेस ने दो अन्य प्रत्यशियों को भी नामांकन पत्र भरवाया था। ताकि अमित जोगी और ऋचा जोगी के नामांकन रद्द होने के बाद इनकी उम्मीदवारी बनी रहे लेकिन निर्वाचन अधिकारी ने अंतिम समय मे उनका भी नामांकन निरस्त कर दिया। हालाँकि जिस तरह से चुनाव के ठीक पहले जाति प्रमाणपत्र बनने की बात सामने आई और फिर उसपर आपत्ति की गई, इससे लग रहा था कि जोगी परिवार का चुनाव लड़ना मुश्किल है।
जोगी परिवार का इतिहास इन्हीं विवादों से भरा है। जब पहली बार स्व. अजित जोगी ने रायगढ़ लोकसभा से चुनाव के लिए नामांकन भर था। उसी समय इनकी जाति को चुनौती दे दी गई थी। जो कि आगे चलकर और विवादित होती गई। इस विवाद में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह भी लपेटे में आ गए थे। जब उनके ही पार्टी के नेता ने उनपर जाति के मामले में जोगी को बचाने का आरोप लगा दिया था।