भूपेश सरकार के खिलाफ जोगी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उग्र प्रदर्शन किया ……….

. रायपुर:- छत्तीसगढ़ में मरवाही चुनाव की नामांकन प्रकिया को लेकर अमित जोगी की नामांकन फार्म निरस्त होने से जोगी कांग्रेस के महिला कार्यकर्ताओं सहित डॉ अनामिका पाल के नेतृत्व में भिलाई में जोरदार प्रदर्शन किया गया व इस तरह से नामांकन फॉर्म को निरस्त करना लोकतंत्र की हत्या बताया गया। डॉ पाल ने कहाकि भूपेश सरकार डरकर इस तरह से लोकतांत्रिक अधिकार को हनन कर छत्तीसगढ़ के जनताओं के अधिकार को छीन रही है। डॉ अनामिका पाल हमेशा ही आम जनताओं के अधिकारों के प्रति निष्ठापूर्वक कार्य करते आ रही है। डॉ पाल महिलाओं व आम गरीब जनताओं के प्रति कोई अन्याय हो उसके प्रति हमेशा विरोध करते हुये। उनके अधिकारों को दिलाते है।उक्त प्रदर्शन में भिलाई क्षेत्र जोगी कांग्रेस कार्यकर्ताओं सहित छत्तीसगढ़ महिला कार्यकर्ता शामिल होकर भूपेश सरकार की पुरजोर विरोध किया गया।