कोटमी हायर सेकंडरी स्कूल में सायकिल वितरण में शामिल हुये विधायक प्रतिनिधि ताराचंद साहू ……….

.
डभरा:- चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कोटमी में हायर सेकेंडरी स्कूल में छात्र छात्राओ को सायकल वितरण किया गया। जहां आज छत्तीसगढ़ सरकार छात्र छात्राओं को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिये सहयोग करते हुये। शिक्षा को बढ़ावा मिल रहा है। वही छात्रा दूर दूर से पढ़ने के लिये जाते हैं, जो पैदल चलकर अध्ययन करने शाला जाते है। इसलिए छत्तीसगढ़ सरकार पढ़ने वाले छात्राओं के लिये सरस्वती सायकल योजना से नि:शुल्क वितरण किया जा रहाहै । जिसमें छात्राओं के चेहरों में ख़ुशी की लहर दौड़ गई है।गौरतलब है कि चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव के सरल, सहज विधायक प्रतिनिधि ताराचंद साहू के मुख्य अतिथि बतौर सायकल वितरण साहू के करकमलों से छात्र छात्राओं को किया गया । जिसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में तुलसी देवी साहू ( पूर्व जिला पंचायत सदस्य), रामबाई सिदार, जिला पंचायत सदस्य दयाल चंद सोनी ( जनपद पंचायत विधायक प्रतिनिधि), खुशवंत सिंह चन्द्रा, जनपद उपाध्यक्ष डभरा , दिनानाथ श्रीवास, उर्मिला देवी महंत सरपंच कोटमी , राजकुमार चन्द्रा, रामपाल माली,युवराज पटेल, जनपद सदस्य, जगबन्धु खूँटे, जगमोहन सिदार उपसरपंच , भोज राम व क्षेत्र के सभी कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुये।