विधायक प्रतिनिधि ताराचन्द साहू ने किसानो के पंजीयन को लेकर त्वरित निराकरण हेतु तहसीलदार से किया चर्चा……….

. डभरा :- चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव के निर्देश से विधायक प्रतिनिधि ताराचन्द साहू ने किसानों के पंजीयन को लेकर तहसील कार्यालय डभरा का औचक निरीक्षण किया। जहाँ आगामी समय मे किसानों की धान कि खरीदी होना है। उसी को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार पंजीकृत के लिये छुटे हुये किसानों का पंजीयन 30 अक्टूबर तक करवाने का समय भी दिया गया है। जहां किसानों कि पंजीयन में पंजीकृत करने के लिये लेट लतीफी व समस्याये जो भी आ रहे हैं। उसी को लेकर ताराचन्द साहू ने डभरा तहसीलदार व नायब तहसीलदार के कार्यालय में जायजा लेने के लिये औचक निरीक्षण किया साहू ने पंजीयन मामलो में संज्ञान लेना प्रारंभ किया।और जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी को किसानों के पंजीयन को लेकर जल्द ही पंजीकृत करने की बात कही गई। व उन्होंने कहा कि पटवारी किसानों के समयानुसार उनके जमीन व पंजीयन संबंधी समस्याओं को अतिशीघ्र हल करे। तब अधिकारी कर्मचारी कार्य के प्रति तटस्थ नजर आने लगे। औऱ उन्होंने साहू को त्वरित कार्य करने की वचनबद्ध किये।जैसे ही विधायक प्रतिनिधि के औचक निरीक्षण हुआ है। तो किसानों के धान बिक्री पंजीयन कार्य मे कसावट आया है और किसानों की समस्याओं का तत्काल निराकरण किया जा रहा है। साहू के साथ निरीक्षण में कांग्रेस कार्यकर्ता भी किसानों के सहयोग के लिये आगे आ रहे है।