नौ दिवसीय साहित्यिक परिचर्चा सह काव्य पाठ का सुखद समापन*

.🪔
खरसिया : शारदीय नवरात्रि के अवसर पर काव्य कलश कला एवं साहित्य मंच खरसिया जिला रायगढ़ छग. के तत्वावधान में नौ दिनों तक साहित्यिक परिचर्चा सह एकल काव्यपाठ का आयोजन किया गया।
दिनांक 17 से 25 अक्टूबर तक प्रत्येक शाम आनलाइन आयोजित होने वाले कार्यक्रम में ख्यातिलब्ध महिला साहित्यकारों ने अपनी साहित्यिक रचनाओं के साथ विचारों को साझा किया। नौ दिवसीय आयोजन में महिला कलमकारों को पाहुन कवयित्रियों के रुप में आमंत्रित किया गया था। आयोजन का मुख्य विषय ‘बिटिया कहे पुकार के..’ थीम पर आधारित था जिसके अंतर्गत साहित्यकारों द्वारा अपने महत्त्वपूर्ण विचार अभिव्यक्त किए गए।
इन नौ दिनों में मुख्य पाहुन कवयित्रियां वरिष्ठ साहित्यकार आशा मेहर ‘किरण’ जी (रायगढ़), सुधा देवांगन ‘शुचि’ जी (कोरबा), सुशीला साहू ‘विद्या’ जी (रायगढ़), गीता नायक ‘गीत’ जी (बिलासपुर), धनेश्वरी देवांगन ‘धरा’ जी (रायगढ़), लक्ष्मी करियारे जी (जांजगीर), डॉ. संध्या रानी शुक्ला जी (रायपुर), सरोज साहू ‘कमल’ जी (रायगढ़), दीप दुर्गवी जी (कोरबा) सादर आमंत्रित रहीं। कार्यक्रम में आमंत्रित सभी विदूषी साहित्यकारों द्वारा कविता पाठ, अपने साहित्यिक सफर की चर्चा के साथ-साथ वर्तमान समय में बेटियों के साथ लगातार घट रही अत्याचार, अनाचार की घटनाओं पर भी विचार रखे गए। इन सब के साथ-साथ नारी शक्ति की महत्ता पर विचारोत्तेजक परिचर्चाएं की गईं जो बेटियों के लिए बहुपयोगी मार्गदर्शक एवं चिंतनशील विषय रहा।
कार्यक्रम के अंतिम दिवस विजयादशमी के दिन विराट कवयित्री सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों के साथ-साथ क्षेत्र के कवयित्रियों को भी सादर आमंत्रित किया गया था जिनमें सम्माननीय स्नेहलता, कृष्णा पटेल, धनेश्वरी गुल, रीना सिंह, सोमू मिश्रा, भारती पटेल, इंदू साहू, नेहा ठेठवार, अर्चना राठौर आनलाईन कार्यक्रम में सम्मिलित रहीं।
संपूर्ण कार्यक्रम की अध्यक्षता मंच संरक्षक वरिष्ठ साहित्यकार मनमोहन सिंह ठाकुर द्वारा किया गया। मंच का सफल संचालन मंच अध्यक्ष कवयित्री प्रियंका गुप्ता प्रिया एवं उपाध्यक्ष राकेश नारायण बंजारे द्वारा किया गया। तकनीकी संचालन पुरुषोत्तम प्रसाद गुप्ता द्वारा किया गया।
नौ दिनों तक लगातार कार्यक्रम में सम्मिलित रहकर आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी अतिथियों का मंच संरक्षक मनमोहन सिंह ठाकुर द्वारा आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में काव्य कलश कला एवं साहित्य मंच खरसिया जिला रायगढ़ छग. के सदस्य, पदाधिकारी गण एवं साहित्य प्रेमियों का सराहनीय योगदान रहा।