विधायक रामकुमार का युद्धवीर को जवाब, गरीब किसान का बेटा हूँ, जानता हूँ गरीबी-बेरोजगारी क्या होती है, ये राजघराने नहीं समझेंगे…

जांजगीर| पिछले दिनों साराडीह और कलमा बैराज प्रभावितों को मुआवजा दिलाने की बात को लेकर चंद्रपुर विधानसभा के पूर्व विधायक युद्धवीर सिंह जूदेव ने पत्र के जरिये विधायक रामकुमार को उनका वादा याद दिलाया और जल सत्याग्रह करने की चेतवानी दी थी, जिसका जवाब भी अब आ चुका है। विधायक रामकुमार द्वारा अनोखे अंदाज में लिखा गया यह पत्र केवल बैराज के प्रभावितों का ब्यौरा देता ही नहीं बल्कि पूर्व विधायक के आरोपो को तंज भी कसता नजर आ रहा है।
विधायक रामकुमार यादव ने पत्र में लिखा कि माननीय पूर्व विधायक जूदेव जी में तो गरीब किसान मजदूर का ही बेटा हूं। मैं चाहकर भी अपने क्षेत्र की जनता के साथ अन्याय नहीं कर सकता और न ही दूर रह सकता हूं। यही कारण है कि मैं विधानसभा सत्र के समय को छोड़कर बाकी समय हमेशा चन्द्रपुर विधानसभा क्षेत्र के अपने गरीब किसानों के बीच अपना समय व्यतीत करता हूं। जनता को धोखा देने की तो कोई बात ही नहीं रहती क्योंकि हम जैसे गरीब किसान मजूदर परिवार से बने नेता हमेशा जनता की सेवक बनकर रहते हैं।
पत्र में विधायक ने गिनाई मुआवजे भुगतान की राशि
विधायक रामकुमार आगे लिखते हैं : रही बात साराडीह बैराज के प्रभावित किसानों की मुआवजे की तो छत्तीसगढ़ में हमारी कांग्रेस सरकार आने के बाद दिसंबर 2018 से 11.11.2020 तक जिला जांजगीर-चांपा में मेरे विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिरियागढ़ मे 23 किसानों को 1964168.00 रु., माजरकुद में 14 किसानों को 1624467.00 रु., नवापारा ड में 80 किसानों को 150037798.00 रु. और सकराली में 94 किसानों को 82377148.00 रु. की राशि का 234 किसानों में से 211 किसानों को कुल 236003581.00 रु. की राशि का भुगतान किया जा चुका है। जिसमें से नवापारा ड में 9 किसानों व सकराली में 14 किसानों को मिलाकर कुल 23 किसानों का भुगतान राशि 67268896.00 रु. बाकी है । इसी प्रकार कलमा बैराज के प्रभावित किसानों की मुआवजे की बात करे तो ग्राम कलमा मे 23 किसानों को 6167494.00 रु., महादेवपाली के 28 किसानो को 22716905.00 रु , चन्द्रपुर के 253 किसानो को 1320727404.00 रु. और कांशीडीह के 4 किसानों को 176161.000 रु. का कुल 338 किसानों में से 315 किसानों को 1349787964.00 रु. का भुगतान किया जा चुका है।
पत्र में बकाया राशि का भी जिक्र
कलमा में 3 किसान महादेवपाली में 3 किसान, चन्दपुर में 16 किसान, कांशीडीह में 1 किसान कुल 23 किसानों का 35995158.00 शेष राशि का भुगतान बाकी है। बाकी प्रभावित व्यामों के किसानों का मुआवजा भुगतान की राशि वर्तमान में कोरोना काल के चलते प्रक्रिया अधीन है।
चंदा लेकर जेब भरने के आरोप पर विधायक की तीखी प्रतिक्रिया
अपने पत्र के जरिये पूर्व विधायक युद्धवीर सिंह जूदेव ने विधायक पर गरीबी का हवाला देकर 100-100 रु चंदा लेने का आरोप लगाया था जिसके जवाब में विधायक रामकुमार ने भी तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा; जनता अच्छी तरह से जानती है कि चंदा किसने लिया था और किसके खजाने में जमा हुआ था। इस तरह का घटिया काम हम जैसे गरीब स्तर के नेता नहीं करते। हमारी कांग्रेस सरकार छत्तीसगढ़ में आते ही सबसे पहले किसानों के हित क्षेत्र में काम किये हैं जिसका ताजा उदाहरण किसानों की कर्जमाफी एवं धान मूल्य में वृद्धि है। जिस कार्य को भाजपा सरकार 15 वर्षों में नहीं कर सकी, हमारी कांग्रेस सरकार ने महज कुछ ही दिनों में कर दिखाई और रही बात मेरे बड़े नेता होने की तो मैं हमेशा से ही गरीब किसान वर्ग का प्रतिनिधित्व करते आया हूं और हमेशा करता रहूंगा।