सांसद का कुक गिरफ्तार, महिला का नहाते वक्त विडियो बनाने का आरोप, आरोपी का मोबाईल जब्त, जांजगीर के शिवराम कालोनी में है सांसद गुहाराम अजगले का निजी निवास

. जांजगीर-चांपा लोकसभा क्षेत्र के भाजपा सांसद गुहाराम अजगले के कुक को जांजगीर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सांसद के कुक दिलीप कुमार साहू पर पड़ोस की महिला का बाथरूम मे नहाते वक्त विडियो बनाने का आरोप है। इस मामले मे जांजगीर पुलिस जांच कर रही है।
दरअसल जांजगीर के शिवराम कालोनी मे सांसद गुहाराम अजगले का निजी निवास है जहॉ सरसिवा निवासी दिलीप कुमार साहू कुक का काम करता है पड़ोस मे रहने वाली महिला ने आरोप लगाया है कि वह जब बाथरूम मे नहा रही थी उसी दौरान कोई मोबाईल से उसके बाथरूम की खिड़की से उसका विडियो बना रहा था।
महिला को जब अहसास हुआ तो वह चिल्लाते हुए निकली और उसने सांसद के कुक दिलीप कुमार साहू की झलक भागते हुए देखा सांसद के निवास जाकर जब आवाज लगाई गई तब उसने अंदर से दरवाजा बंद कर लिया और काफी देर तक वह बाहर नही आया आस पास के लोगों बड़ी मुश्किल से दरवाजा खुलवाया तब तक उसने ज्यादातर विडियो डिलीट कर दिये थे फिर भी कुछ सबूत हाथ लगे हैं जिसके आधार पर महिला ने पुलिस को बुलाया और पुलिस आरोपी को उठाकर थाने ले आई है। साईबर सेल की टीम डिलीट विडियो रिकवर करने का प्रयास कर रही है। सांसद इस वक्त जिले से बाहर हैं।