ग्राम पंचायत बरपाली में मितानिन दिवस संपन्न…….

. रायगढ़ :- जनपद पंचायत रायगढ़ के ग्राम पंचायत बरपाली में 23 नवम्बर को मितानिन सम्मान दिवस के रूप में मनाया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि सरपंच सुरेश कुमार पटेल पहुँचे। उक्त कार्यक्रम में पंचायत सचिव व ग्राम बरपाली के सभी मितानिन व पंचगण की गरिमामयी उपस्थिति रही । इस अवसर पर सरपंच सुरेश कुमार पटेल ने संबोधित करते हुये मितानिनो को बधाई दिये व उन्होंने कहा कि आप लोगो का कार्य प्रसंशनीय है। आप लोगो हमेशा ऐसा ही जनहित कार्यो को करते रहे है। और लोगो के स्वास्थ्य के प्रति ध्यान रखे व सभी लोगो को स्वच्छता के प्रति ध्यान रखने के लिये जागरूक करें। सरपंच ने मितानिनों व ग्रामीण जन को हमेशा कोरोना काल को ध्यान रखते हुये मास्क लगाने व बार बार हाथ धोने व दूरी बनाकर रहने की बात भी कहा गया। उक्त कार्यक्रम में सरपंच द्वारा मितानिनों को श्रीफल व साड़ी से सम्मान किया गया।कार्यक्रम में सोशल डिस्टेसिग का पालन करते हुये , ग्रामीण जनो की उपस्थिति सराहनीय रही।