प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के द्वारा मनाया गया आदर्श ग्राम फूलबंधिया में संविधान दिवस

.
प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के द्वारा मनाया गया आदर्श ग्राम फूलबंधिया में संविधान दिवस
खरसिया :- संविधान दिवस के इस पावन दिवस के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज जिला जांजगीर चांपा के जिला अध्यक्ष (युवा प्रकोष्ठ के )
माननीय श्री सुशील कुमार भारद्वाज जी ,
विशिष्ट अतिथि के रुप में खरसिया ब्लॉक अध्यक्ष (युवा प्रकोष्ठ ) राकेश घृतलहरे जी ,नवीन अग्रवाल जी खरसिया ,जन्मजय भारद्वाज समाज सुधारक खरकेना ,कुनकुनी से युवा प्रकोष्ठ पदाधिकारियों ,दिनेश बंजारे जी नारायण भारद्वाज जी,हलधर बंजारे जी, अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे|
मुख्य अतिथि सुशील भारद्वाज जी एवं राकेश घृतलहरें जी के कर कमलों से डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जी के छाया चित्र एवं भारतीय संविधान पर दीप प्रज्वलित कर एवं माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया ।
तत्पश्चात सभी पदाधिकारियों का पुष्प हार से स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।
मुख्य अतिथि ने संविधान दिवस के अवसर पर यह बताया कि संविधान को कितनी कठिन परिश्रम से बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी ने बनाया है और इस संविधान को बनाने में उन्हें 2 साल 11 महीने और 18 दिन का समय लगा इस दौरान बाबा साहब ने अपने निजी जिंदगी पर क्या खोया इसकी हम कल्पना भी नहीं कर सकते मुख्य अतिथि ने कहा कि पूरे विश्व में ही भारत ही एक ऐसा देश है जिसका लिखित संविधान है हमें गर्व है कि इस संविधान को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के द्वारा हर समुदाय हर वर्ग के व्यक्तियों के लिए लिखा और बनाया|
समय-समय पर यह देखने को मिलता है कि शासन प्रशासन में बैठे भ्रष्ट अधिकारी नेता और मनुवादी विचार धारा के लोग संविधान के साथ छेड़-छाड़ कर इसे कमजोर बनाने की कोशिश करते रहे हैं और कर रहे हैं संविधान की रक्षा करने की जिम्मेवारी हम भारत के मूल निवासियों की है एससी एसटी ओबीसी एवं अल्प संख्या के लोगों की है|
मुख्य अतिथि ने यह भी कहा की प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के मुखिया एलएल कोसले जी, बबलू अश्वनी त्रिवेंद्र जी, प्रदेश के युवा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष दिनेश बंजारे जी, प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश लहरे, प्रदेश महासचिव मनोज बंजारे जी, बिलासपुर शहर अध्यक्ष टूकेंद्र बंजारे जी और साथ ही रायगढ़ जिला के जिला अध्यक्ष ( ग्रामीण) लीलाधर भानु जी, रायगढ़ शहर अध्यक्ष प्रदीप श्रृंगी जी, एवं प्रदेश के सभी पदाधिकारियों ने छत्तीसगढ़ में सतनामी समाज के उद्यान के लिए शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार एवं अन्य क्षेत्रों में वचनबद्ध होने के नाते समय-समय पर नेक काम करते आ रहे हैं और करते रहेंगे साथ ही सतनामी समाज के युवाओं को कहा गया कि युवा ही समाज गांव देश का रीड का हड्डी माना गया है युवाओं को नशा पान से दूर रहने बुरी संगति से दूर रहने और शिक्षा पर जोर देने की और व्यापार पर जोर देने की बात कही खरसिया ब्लॉक अध्यक्ष (युवा प्रकोष्ठ ) के राकेश घृतलहरे जी ने संविधान की महानता और उनकी रक्षा के साथ साथ समाज के प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप में फैली बुराई और अच्छाई को बताया और समाज और संविधान की मजबूती के लिए सभी को एक साथ मिलकर काम करने की बात कही
और बहुत सारे अन्य विषयों पर चर्चा की गई |
भारतीय संविधान के इस पावन पर्व में संविधान के उद्देशिका को भी पढ़ा गया और वचन लिया गया
संविधान दिवस के इस पावन पर्व में आदर्श ग्राम फूल बंधिया मैं बने प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज किस पदाधिकारी एवं सदस्य सदस्यगण जो मौजूद थे
ग्राम अध्यक्ष तोरन कुमार लक्ष्मी ,उपाध्यक्ष जगदीश कुर्रे , भरतलाल कुर्रे ,कार्ययकारी अध्यक्ष अजय बघेल,आकाश दीपक ,कोषाध्यक्ष जागेश्वर लक्ष्मी प्रतिनिधि. एंव मीडिया प्रभारी विनोद सोनी , मीडिया प्रभारी , मुख्य संनरक्षक सुमन सोनी,भागुराम कुर्रे , प्रतिनिधि ,हेमत कुर्रे ,सचिव राजीव कुर्रे , , सहकोषाध्यक्ष सुरेश सोनी , देवेश कुमार सोनी ,साटीदार एंव संरक्षक जितेन्द्र कुमार बघेल , ,महिला युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष हेमीन कुर्रे, उपाध्यक्ष याशोदा लक्ष्मी ,सविता कुर्रे , पूजा कुर्रे, केवरा बाई सोनी ,कोषाध्यक्ष चिनता लक्ष्मी, सचिव सोनिया लक्ष्मी, , ,और हमारे मार्गदर्शक , झनकराम सोनी, , बंशीलाल लक्ष्मी, आनंद राम लक्ष्मी पूर्व उपसरपंच, , सोभितराम कुर्रे, कौशल प्रसाद टनण्डन, ,डॉक्टर. रमेश कुमार टनण्डन,प्रोफेसर
प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज ईकाई खरसिया एवं सतनामी समाज युवा प्रकोष्ठ एवं महिला प्रकोष्ठ एवं समस्त ग्रामवासी स्थान-गुरुघासीदास जयस्तंभ चौक आदर्श ग्राम फूल बंधिया में मनाया गया।