पुसौर क्षेत्र के धान उपार्जन केंद्र में सांसद गोमती साय ने नियुक्ति की सांसद प्रतिनिधि …. भा जपा नेता हेमंत त्रिपाठी भी बने प्रतिनिधि….

. रायगढ़ सांसद गोमती साय
वरिष्ठ भाजपा नेता हेमंत त्रिपाठी
रायगढ़ : संसदीय क्षेत्र रायगढ़ के विकास खण्ड पुसौर के धान उपार्जन केंद्रों में सांसद प्रतिनिधि की नियुक्ति रायगढ़ सांसद गोमती साय द्वारा की गई है। धान मंडी केन्द्रों में किसी भी प्रकार की समस्या किसानों के न आये। औऱ धान खरीदी सुचारू रूप से किसानों के हित मे हो। सांसद साय ने किसानों के प्रति सूझ बूझ रखने वाले वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को सांसद प्रतिनिधि की नियुक्ति देकर उन्हें मंडी में प्रतिदिन किसानों के समस्याओं को जानने व उनका सहयोग के लिये जबाव दारी दी गई है। पुसौर क्षेत्र में सेवा सहकारी समिति गोर्रा में वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता हेमंत त्रिपाठी को व सक्रिय कार्यकर्ता प्रदीप पटेल को, उप सहकारी समिति नावा पारा मे टिकेश्वर पटेल व रेशम पटेल को, सहकारी समिति जतरी में किसानों के हितैषी कार्यकर्ता गौरांग गुप्ता व छबिलाल पटेल को, उप समिति तेली पाली में लोचन पटेल व प्रेमशंकर पटेल को, बड़ेभण्डार में पंचानन गुप्ता व बनवारी पटेल को , तेतला में ख़िरसागर नायक व कान्हु चरण गुप्ता को , कोड़ा तराई में डिलेश्वर पटेल व केशल सहकारी समिति में अमृत सिंह जटाल को उक्त धान उपार्जन केंद्रों में सांसद प्रतिनिधि नियुक्त किया है।