छत्तीसगढ़ के चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र में विधायक रामकुमार यादव ने किया सोलर पंप सहित पानी टंकी निर्माण विकास कार्य का भूमिपूजन

जांजगीर – चाम्पा :- छत्तीसगढ़ के चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक व छत्तीसगढ़ पिछड़ावर्ग विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रामकुमार यादव ने अपने गृह ग्राम जमगहन में सोलर पंप सहित पानी टंकी निर्माण लागत 49. 68 लाख का भूमिपूजन किया। विधायक रामकुमार यादव के पहुँचते ही गांव के आमजनताओ में ख़ुशी की लहर छा गई। विधायक ने सोलर पंप व पानी टंकी निर्माण का भूमिपूजन पूजा अर्चना के साथ किया। ततपश्चात विधायक रामकुमार यादव ने उपस्थित आमजनताओ को संबोधित करते हुये, कहा कि आज छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार द्वारा गांव- गांव में जरूरत विकास कार्यों की स्वीकृति करते हुये, निर्माण करवाया जा रहा हैं। विधायक ने कहा कि चंद्रपुर क्षेत्र के 30 गांव में जहाँ अधिक गरीब परिवार रहते है,सभी चयनित गाँवो में लगभग पचास -पचास लाख रुपये का सोलर पंप सहित पानी टंकी का निर्माण होगा। उन्होंने कार्यक्रम के माध्यम छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल का धन्यवाद ज्ञापित किया और उन्होंने अपने विधायक क्षेत्र के जरूरत की बातों को बताया और कहा कि हमारे क्षेत्र में रोड की कमी, गाँवो में पानी की कमी सभी को पूरा करना है। उक्त कार्यक्रम में क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ता व आमजनताओ की उपस्थिति गरिमामयी रही।