कलेक्टर भीम सिंह ने रासेयो स्वयंसेवकों का बढ़ाया हौसला…….

. रायगढ़ नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के उद्देश्य से जन जागरूकता का संकल्प लेकर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक भी नगर पालिक निगम के साथ स्वच्छता अभियान में जुड़ गए हैं 11 दिसंबर को अलसुबह रायगढ़ के वार्ड नंबर 4 महापौर के निर्वाचन वार्ड क्षेत्र में रायगढ़ नगर के विभिन्न शिक्षा संस्थाओं से संलग्न रासेयो के स्वयंसेवक एवं कार्यक्रम अधिकारी स्वच्छता जागरूकता अभियान में पहुंचे इस अवसर पर रायगढ़ के कलेक्टर भीमसिंह ने स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके कार्यों की प्रशंसा की तथा स्वच्छता जागरूकता रैली शुभकामना देते हुए हुए आगे बढ़ाया। इस दौरान रायगढ़ नगर पालिक निगम के महापौर श्रीमती जानकी काटजू पार्षद कमल पटेल, संजय देवांगन एवं नगर पालिक निगम के पदाधिकारियों की भी उपस्थिति रही राष्ट्रीय सेवा योजना के विश्वविद्यालय समन्वयक डॉ.सुशील कुमार एक्का की अगुवाई में नवनियुक्त जिला संगठक भोजराम पटेल के नेतृत्व में तथा रासेयो के कर्मठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ.गजेंद्र चक्रधारी बट मूल कॉलेज आश्रम महापल्ली, ताम्रध्वज सिंह पैकरा पीडी कॉमर्स कॉलेज रायगढ़, रासेयों के सम्मानित स्वयंसेवक तेजराम सारथी,धीरज सारथी एवं करबो जतन संगठन से वीरेंद्र आदित्य, अजीज प्रेमजी फाउंडेशन के पदाधिकारीगण एवं केएमटी गर्ल्स कॉलेज, किरोड़ीमल शासकीय डिग्री कॉलेज, पी.डी. कॉमर्स कॉलेज ,बट मूल आश्रम कॉलेज महापल्ली के स्वयंसेवक भारी संख्या में स्वच्छता जागरूकता अभियान में शामिल होकर स्वच्छता नारा लगाते हुए लोगों को संदेश दिया कि रायगढ़ शहर साफ हो इसमें हम सबका साथ हो। स्वयं सेवकों ने वार्ड नंबर चार के मोहल्लों में सेंट माइकल स्कूल से लेकर संजय मैदान तक एवं संजय मैदान से पुराने सेंट माइकल स्कूल तक रैली निकालकर स्वच्छता के संबंध में मोहल्ले वासियों को जागरुक किया।