त्रिस्तरीय पंचायतीराज के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के आधारभूत प्रशिक्षण संपन्न* ।वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रशिक्षण प्राप्त किया।

.
रायगढ़। त्रिस्तरीय पंचायतीराज के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के आधारभूत प्रशिक्षण का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तथा पंचायत मंत्री टी.एस.सिंहदेव द्वारा औपचारिक उद्घाटन वीडियो कान्फ्रेेंसिंग के माध्यम से किया गया। जिसमें पूरे प्रदेश के समस्त जिला, जनपद व ग्राम पंचायत के नवनिर्वाचित प्रतिनिधि शामिल हुये। कार्यक्रम में जिला रायगढ़ से क्षेत्रीय पंचायत ग्रामीण रायगढ़ के जिला पंचायत के सदस्य तथा सभी विकासखण्डों से जनपद पंचायत के सदस्य तथा चयनित ग्राम पंचायतों के सरपंच वीडियो कान्फे्रेसिंग के माध्यम से जुड़े।
जिला पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष तथा सदस्यसों का तीन दिवसीय आधारभूत/अभिमुखीकरण कार्यक्रम 8 से 10 दिसम्बर 2020 तक आयोजित किया गया जिसमें जिला पंचायत रायगढ़ के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सभी सदस्यों ने क्षेत्रीय पंचायत एवं ग्रामीण विकास प्रशिक्षण केन्द्र रायगढ़ में उपस्थित होकर ऑनलाईन वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रशिक्षण प्राप्त किया।
ठाकुर प्यारेलाल राज्य पंचायत एवं ग्रामीण विकास संस्थान निमोरा रायपुर से संचालित ऑनलाईन प्रशिक्षण कार्यक्रम में राज्य स्तर के प्रशिक्षकों द्वारा पंचायतीराज व अन्य संबंधित विषयों पर तीन दिवस तक प्रशिक्षण दिया गया जिसमें जिला पंचायत रायगढ़ के सभी सदस्यों ने रूचि व उत्साह पूर्वक भाग लिया। तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतिम दिन 10 दिसम्बर को समस्त सदस्यों को प्रमाण-पत्र का वितरण प्राचार्य क्षेत्रीय पंचायत एवं ग्रामीण विकास प्रशिक्षण केन्द्र बी.बी.तिग्गा के द्वारा किया गया एवं सहायक संचालक महेश पटेल के द्वारा नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को सफल नेतृत्व के लिये शुभकामनायें दी गई तथा संपूर्ण प्रशिक्षण कार्यक्रम के समन्वय के लिये अनिल होता का आभार प्रकट किया गया एवं प्रशिक्षण को सफल बनाने के लिये प्रशिक्षण केन्द्र के समस्त कर्मचारियों का धन्यवाद दिया गया।
आगामी 14, 15 एवं 16 दिसम्बर को जनपद पंचायत के सदस्यों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण तथा 21 से 23 दिसम्बर के मध्य 6 अलग-अलग समूहों में समस्त ग्राम पंचायतों के सरपंचों के प्रशिक्षण का भी आयोजन किया जाना है।