दीपावली मिलन समारोह : सर्व सेन समाज का दीपावली मिलान समारोह, समाज के लोगों ने लिया इसमें हिस्सा।

रायपुर–छत्तीसगढ़ सर्व सेन नाई समाज के दिपावली मिलन समारोह का आयोजन रायपुर स्थित राजीव गांधी स्मृति ऊर्जा पार्क में आयोजन किया गया ,कार्यक्रम दो चरणों में संपन्न किया गया प्रथम चरण में छत्तीसगढ़ प्रांत सर्व सेन समाज महिला विंग के प्रदेश अध्यक्ष मोना सेन एवं रायपुर जिला अध्यक्ष विजय कुमार सेन ने सेन जी महाराज के पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, उसके पश्चात महिलाओं द्वारा संगीत सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया दूसरे चरण में छत्तीसगढ़ प्रांत के प्रदेश अध्यक्ष विनोद सेन परिवार सहित उपस्थित हुए और सेन जी महाराज की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का दूसरे चरण का प्रारंभ किया जिसमें विनोद सेन ने कहा की छत्तीसगढ़ सेन समाज के महिला वर्ग लगातार राजधानी रायपुर में अपना विस्तार और संगठन को आगे बढ़ाने में बहुत महत्वपूर्ण कार्य कर रही है और हमारे सेन समाज के महिलाओं का जोड़ने का काम संगठित करने का काम किया जा रहा है यह सेन समाज के लिए बहुत अच्छा संदेश है दिवाली मिलन समारोह के साथ ही पिकनिक कभी आनंद महिलाओं के द्वारा लिया गया और हमारे छत्तीसगढ़ी व्यंजन कभी लुफ्त उठाया गया जिसमें हमारे छत्तीसगढ़ी व्यंजन में जितने भी जैसे कि दूधवाला खीर मुडिया चिला, फरहा पूरी खीर भजिया चीला, लहसुन और मिर्ची की चटनी के साथ लिखा गया आगे महिलाओं के प्रदेश अध्यक्ष मोना सेन ने ने कहा कि आगामी बैठक नया साल 5 तारीख दिन मंगलवार को रखा गया है जिसमें यह कह कर गया की महिला विंग के प्रत्येक सदस्यों को प्रतिमाह₹200 महिला विंग में जमा करना अनिवार्य है और भी नियमावली बनाकर महिला विंग का मोटिवेशन कर इनके विकास उनके आर्थिक और परिवार में दुख सुख के लिए महिला बैंक सदस्य सदस्य के लिए हमेशा खड़ा रहेगा आगे कहां की 5 तारीख को ही रायपुर जिला और शहर का पदाधिकारियों की घोषणा और नियुक्ति पत्र उसी दिन दिया जाएगा इसी प्रकार से प्रतिमाह प्रतिमाह महिला विंग का बैठक किया जाएगा साथ ही जितने भी सदस्य उपस्थित थे उनको बहुत-बहुत बधाई दिया गया और कार्यक्रम में उपस्थित दिलेश्वरी सेन, सरला सेन गंगा सेन ममता सेन, स्वाति ठाकुर उमा सेन शशि सेन एवं बड़ी संख्या में सेन समाज की महिलाओं ने बढ़ चल कर हिस्सा लिया।