चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम फरसवानी में हाईस्कूल भवन निर्माण का भूमिपूजन विधायक रामकुमार यादव के द्वारा ……..

.
विधायक रामकुमार यादव भूमि पूजन करते हुये
जांजगीर – चाम्पा :- चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत फरसवानी में विधायक व छत्तीसगढ़ अन्य पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रामकुमार यादव बतौर मुख्य अतिथि के रूप में दिनांक 13 दिसम्बर दिन रविवार को भूमि पूजन कार्यक्रम में शिरकत किये।व उनके कर कमलों से हाईस्कूल भवन निर्माण लागत-65 लाख 8 हजार रुपये का भूमि पूजन किया गया।। छत्तीसगढ़ में जहाँ आज भुपेश सरकार के नेतृत्व में ग्रामीण क्षेत्रों में जमी स्तर से विकास की गाथा बुना जा रहा है। वही शिक्षा के क्षेत्र में शासकीय स्कूलों में छात्र छात्राये की प्रतिभा में निखार आया है। इसी विकास की कड़ी में चंद्रपुर विधायक यादव जो पूरे क्षेत्र में गरीबों का मसीहा व क्षेत्र के लोगो का परिवार के सदस्य रूप में जाने जाते है।विधायक रामकुमार यादव व्यवहार भी सरल, सहज व सौम्य है। उन्होंने अपने क्षेत्र में विकास की गाथा जमी स्तर से करते जा रहे है। वही शिक्षा के क्षेत्र में शाला भवनों की कमी को पूरा करते जा रहे है।
ग्राम पंचायत फरसवानी में हाई स्कूल भवन निर्माण भूमि पूजन कार्यक्रम में सर्वप्रथम विधायक द्वारा पूरे विधि विधान से श्री गणेश व धरती माता की पूजा अर्चना किये। ततपश्चात सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये ।कार्यक्रम में उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओ व आम जनताओ को संबोधित करते हुये कहा की आज जहाँ ग्रामीण क्षेत्रो में शिक्षा की आगे बढ़ाने के लीये वर्तमान भुपेश सरकार प्रयास कर रही है। वही ग्राम फरसवानी में हाईस्कूल की कमी था। जहाँ इस गांव के छात्र छात्राओं पढ़ाई के लिये दूर जाना पड़ता था। जिससे कि आगे की पढ़ाई नही कर पाते थे। अब गांव की छात्र छात्राये भी हाई परीक्षा पास करके केंद्रीय व राज्य स्तर के व्यापम परीक्षा दिलाएंगे व एक प्रतिभावन व्यक्ति बनकर निकलेंगे और अफसर बड़े अधिकारी बनेंगे। विधायक रामकुमार यादव में बेहतरीन एक खासियत है। जब भी अपने विधानसभा क्षेत्र में किसी गाँव मे कार्यक्रम में शिरकत करते है। तो उस गांव व क्षेत्र की विरासत व गाँव की अतीत खूबियों को जरूर बया करते है। जिससे की आम जनता उनके वक्तव्य को सुनकर प्रसन्न नजर आते है।उन्होंने जब संबोधन में फरसवानी गांव की अतीत की विशेषता को बताया कि उक्त गांव का प्राचीन समय में ऐतिहासिक महत्तम था । हमारे दादा परदादा व बुजुर्ग लोग कहते थे कि फरसवानी गांव आदिवासी सिदार भाइयों का एक अलग वर्चस्व ऐतिहासिक रूप से था। जब क्षेत्र में फरसवानी सिदार का नाम पुकारा जाता था लोग पूरे सम्मान के साथ राजा महाराजा की तरह सिदार भाइयो को देखते थे। वैसे ग्रामीण क्षेत्र के विकास की चर्चा हमेशा विधायक यादव के जिहन में चलता ही रहता है। उक्त कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत सदस्य तुलसी देवी साहू, जिला विधायक प्रतिनिधि सुनील चन्द्रा, विधायक प्रतिनिधि देवा लहरे, सरपंच राजकुमार चन्द्रा,खुशवंत चन्द्रा, युवा नेता प्रताप चन्द्रा, डभरा क्षेत्र विधायक प्रतिनिधि ताराचन्द साहू , युगल किशोर , दिलीप चन्द्रा एवं कांग्रेस कार्यकर्ता व सभी क्षेत्र के आम जनताओ की उपस्थिति थीं। भूमिपूजन कार्यक्रम में कांग्रेस कार्यकर्ता व आमजनओ की उपस्थिति