आगामी तारीख को रायगढ़ सांसद गोमती साय अपने संसदीय क्षेत्र के दौरा में रहेंगे……

.
रायगढ़ :- रायगढ़ संसदीय क्षेत्र के तेजतर्रार व सरल सहज के धनी सांसद गोमती साय जी का आगामी दौरा कार्यक्रम दिनांक 15- 12-2020 मंगलवार को रायगढ़ आगमन 11.30बजे, किसान महा पंचायत कृषि उपज मंडी के सामने लोईग में दोपहर 12.30 बजे, निजी कार्यक्रम में शामिल होंगे शाम 6.00, रात्रि विश्राम। दिनांक 16 – 12 – 2020 को कुडुमकेला मंडल प्रशिक्षण वर्ग में शामिल होंगे सुबह 11.00 बजे। राजपुर मंडल प्रशिक्षण वर्ग का समापन दोपहर 3.00बजे।। रात्रि विश्राम गृह ग्राम मुंडा डीह में ।। दिनांक :- 17 – 12- 2020 को मुकडेगा प्रशिक्षण वर्ग उदघाटन करेंगे सुबह 10.30 बजे, धरमजयगढ़ मंडल प्रशिक्षण वर्ग में शामिल होंगे दोपहर 3.00 बजे। उक्त कार्यक्रमो में सांसद गोमती साय शामिलहोंगे।