टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का ग्राम लोधिया मे बतौर मुख्य अतिथि विजय जयसवाल के कर कमलों से शुभारम्भ….

*टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता ग्राम लोधिया मे सुभारम्भ
खरसिया /टेनिस बाल प्रतियोगिता का आयोजन युवाओं द्वारा स्व.गंगाचरण एवं स्व.विजय सिदार के स्मृति में रखा गया है जिसका प्रारम्भ दिनांक 5/12/2020 किया गया जिसमें मुख्य अतिथि छ.ग.कलार महासभा अध्यक्ष विजय जायसवाल, विशिष्ट अतिथि पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष टिकेश डनसेना,अर्चना सिदार सभापति जनपद पंचायत खरसिया स्वच्छता समिति,महिमा तिहारु जायसवाल उपसरपंच,जयप्रकाश डनसेना सामाजिक कार्यकर्ता, कार्यक्रम के अध्यक्षता सरपंच रामबाई सिदार ने किया अतिथियों द्वारा पूजा अर्चना कर फीता काटकर दोनों टीम के कप्तान को टास किया गया जिसमें कुधरी कुलबा ने टास जीतकर पहले फिल्डिंग का निर्णय लिया गया, अतिथि विजय जायसवाल द्वारा दोनों टीम को शुभकामनाएं दीं और खिलाड़ियों को खेल के भावनाओं से खेलना हैं ,टिकेश ने भी खिलाड़ियों को टिप्स दिए, अर्चना सिदार, जयप्रकाश डनसेना ने आयोजक समितियों को बधाई दिए गांव स्तर मे ऐसे खेल को बढावा देने के लिए शुभकामनाएं आयोजक समिति से घनश्याम सिदार, गजाधर सिदार, फिरत सिदार, डमरूधर जायसवाल, चन्द्रिका साहू,सुरेन्द्र चौहान,ईश्वर सिदार, अविनाश, चतुर सिदार, एवं गणमान्यजन उपस्थित थे।