युवाओं ने ग्रामीण स्तरीय टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का किया आयोजन मुख्य अतिथि रही डीडीसी सहोद्रा दुर्गेश राठिया

तमनार। ब्लॉक के ग्राम पंचायत जोबरो के युवाओं ने ग्रामीण स्तरीय टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया है। मैच का शुभारंभ जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्र18 सहोद्रा दुर्गेश राठिया जी, कृष्णा राठिया सरपंच ग्राम पंचायत जोबरो , मिनकेटन बेहरा सहित आयोजन समिति के रश्मि राज मिश्र, जयकृष्ण, बबलू , विमल, हेमन्त , विक्की, उपस्थिति में जनप्रतिनिधियों ने विधिवत पूजा अर्चना कर शुरुआत किया गया। सभी खिलाड़ियों को खेल भावना बरकार रख भाईचारे का स्नेह बनाकर खेलने की नसीहत दी गई।
पांच दिवसीय इस खेल प्रतियोगिता में आयोजन समिति द्वारा प्रथम पुरुस्कार के रूप में 11 हजार एक सौ एक(शील्ड) द्वितीय छ हजार एक सौ 11 (शील्ड)निर्धारित किया है।इसके साथ ही प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच,हैट्रिक विकेट, हैट्रिक छक्का, हैट्रिक चौका, सहित आकर्षक ईनाम रखा गया है। आयोजन समिति के खिलाड़ियों ने बताया कि इस क्षेत्र भर से लगभग 30 टीमों ने भाग लिया है।प्रत्येक मैच 8-8 ओवर का होगा।
आयोजन समिति की प्रशंसा करते हुये जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सहोद्रा दुर्गेश राठिया ने कहा कि आज पूरे विश्वभर में क्रिकेट का खेल सबसे लोकप्रिय है। जिसे सभी वर्ग के लोग इसे पसंद कर आवश्यक कार्य होने के बावजूद अपना समय देते हैं। उन्होंने इस खेल के लोकप्रियता के साथ साथ खिलाड़ियों से अपील करते हुये कहा कि जिस प्रकार इसकी लोकप्रियता बड़ी है। वैसे ही पूरे विश्व में कोरोना महामारी से लड़ रहे तो सभी सावधानी बरते आप सावधान रहे तो आपके घर परिवार सुरक्षित रहेंगे ,उन्होंने पुनः अपील करते हुये कहा कि खेल हमेशा खेलभवनाओ के अनुरूप पूरे ईमानदारी से खेलनी चाहिये और इसका सम्मान भी किया जाना चाहिये जिससे उनकी खेलों में निखार आये और देश दुनिया में अपना जिला शहर गांव का नाम पूरे विश्व में विख्यात करें।
कभी भी खेल को द्वेष भावना नही बल्कि पूरे ईमानदारी अनुरूप खेंले बल्कि क्यों न हार का सामना होना पड़े।इससे खिलाड़ियों में द्वेष भावना प्रकट नहीं होती बल्कि खेल और खिलाड़ियों में एक अपार प्रेम का अनुभूति होती है सभी के ग्रामीण क्षेत्रो के खिलाड़ियों को राज्यस्तरीय में नाम रोशन होगा यही आशा और विश्वास के आप सब ईश्वर से प्रार्थना करती हूं