जनचेतना मंच ने चलाया अभियान…. अब तक जमीन प्रभावित किसानों , मजदूरों को किया मिला ….

रायगढ़ जिले के खाना प्रभावित क्षेत्र तमनार घरघोड़ा एवं धर्मजयगढ़ तहसील के प्रभावित गांवों में अब तक जमीन के बदले प्रभावित किसानों मजदूरों एवं ग्राम वासियों को अब तक क्या मिला इसका अध्ययन जनचेतना रायगढ़ के साथियों द्वारा गांव गांव जाकर पुरुष एवं महिला समुदाय के बीच अध्ययन किया जा रहा है जिसमें राजेश गुप्ता पद्मनाभ प्रधान शिव पटेल आरती पार्वती भगत भोज मती द्वारा किया जा रहा है जिसमें शिक्षा स्वास्थ्य सड़क बिजली पेयजल रोजगार एवं प्रदूषण संबंधी अध्ययन किया जा रहा है जिसने 50 ग्राम पंचायत जिले भर के चिन्ह अंकित कर अध्ययन की प्रक्रिया की जा रही है