*धान के भुगतान को लेकर सांसद एवं जिलाधीश से मांगी सुव्यवस्था* ▫️ *19 खरीद केंद्रों के कृषकों के लिए है मात्र एक कैश काउंटर*

. ⚪
▫️
_कृषकों को धान का मूल्य प्राप्त करने में हो रही कठिनाई को लेकर भाजपा के सक्रिय युवा जयप्रकाश डनसेना ,नूतन पटेल, मोहन केवट, पिन्टू डनसेना ने सांसद गोमती साय एवं जिलाधीश भीमसिंह को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र निदान की मांग की है।_
_उल्लेखनीय होगा कि खरसिया विकासखंड के अंतर्गत 19 धान खरीद केंद्रों के समस्त किसानों के लिए एक बैंक का निर्धारण किया गया है, जहां से वे अपने नाम की राशि प्राप्त करते हैं। वहीं बैंक प्रबंधन द्वारा मात्र एक कैश काउंटर की व्यवस्था होने के कारण प्रतिदिन अनेक कृषकों को राशि प्राप्त नहीं हो पाती, साथ ही जिन कृषकों को देर शाम तक राशि प्राप्त होती है, उन्हें राशि लेकर 20 से 30 किलोमीटर दूर स्थित अपने गांव लौटने में खतरे का अंदेशा भी बना रहता है।_
_ऐसे में सैकड़ों से अधिक कृषकों से हस्ताक्षरित आवेदन लेकर जयप्रकाश डनसेना नूतन पटेल, मोहन केंवट, पिन्टू डनसेना द्वारा कृषकों की परेशानी जिलाधीश एवं सांसद महोदया को बताई गई है। वहीं धान खरीदी केंद्र पर ही भुगतान की व्यवस्था करने बाबत मांग के साथ बैंक में कैश काउंटर बढ़ाने तथा बरगढ़, तूरेकेला, जोबी एवं चपले आदि बड़े धान खरीद केंद्रो में बैंक द्वारा भुगतान की शाखा प्रारंभ करने की मांग की गई है।_