संत शिरोमणि गुरू घासीदास बाबा के जयंती समारोह में पहुँचे विधायक रामकुमार यादव ….

. जांजगीर – चाम्पा :- चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के मालखरौदा व बँधापाली में संत शिरोमणि गुरु घासीदास बाबा के 264 वा जयंती कार्यक्रम के शुभ अवसर में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक व छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण विकास व अन्य पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रामकुमार यादव ने शिरकत किये।
सर्वप्रथम विधायक यादव ने संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास के छाया चित्र व जैतखाम में दीप प्रज्वलित किये।ततपश्चात कार्यक्रम में उपस्थित सभी भक्तों को संबोधित करते हुये कहा कि आज संत बाबा गुरुघासीदास जी के इस शुभ अवसर पर मैं उन गुरुओं को याद कर रहा हूँ।जो हजारों वर्ष पहले जन्म लेकर हम लोगो को मानव सभ्यता का पाठ पढ़ाने का उपदेश देते हुये, कार्य किये।उन्होंने कहा कि महापुरुष गुरु गौतम बुद्ध व कबीर साहेब , रविदास जी हमारे छत्तीसगढ़ के भूमि में जन्म लिये। संत शिरोमणि बाबा गुरू घासीदास जी इन सभी गुरुओं का ज्ञान के बातों को वास्तविक रुप से कानून बनाने वाला जो भारतीय संविधान के कानून निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर इन सभी महापुरूषो के चरण कमल में शीष झुकाता हु।रामकुमार यादव ने गुरुओं के वाणी को व उनके दोहे को याद किया और कहा कि कबीर जी कह गये है। “कबीरा जब हम पैदा हुये, जग हसे हम रोय, ऐसी करनी कर चलो । जग हसे हम रोय। इन दोहा के माध्यम से विधायक यादव ने कहा कि ये मानव समाज में जब हम जन्म लेते है। तो लोग खुशी नजर आते है। और हम रोते हुये रहते है। इसका अर्थ है कि हमे इस संसार में ऐसे कार्य करना चाहिये । जो मानव समाज हमे याद करे की अमुख व्यक्ति ने अच्छा कार्य व समाजहित में हमेशा कार्य करता रहा।संत शिरोमणि बाबा गुरुघासीदास जी एक ऐसा महान गुरु थे। जिनके मुख से अमृत बरसता है।विश्व मे ऐसा देश जो बड़े बड़े मिसाइल को अविष्कार करते है
लेकिन भारत जैसे गुरु महापुरुष कही नही मिलते है। जो यहाँ महान संत गुरूओ का जन्म हुआ है। उन्होंने संत महात्माओ के रास्ते में चलने की बातआज की युवा पीढ़ी को कहा कि दुनिया मे हमारे देश जैसा कोई देश नही है। हम अगर संत महात्माओं के रास्ते मे चले तो हमारा देश फिर से विश्व गुरु बन सकता है। उन्होंने कहाकि हमे दृढ़ इच्छा से मेहनत कार्य करना चाहिये। उन्होंने ने अपना उदाहरण देते हुये कहा कि मैं एक गरीब परिवार से हु। मैने भी मेहनत मजदूरी की है।आज विधायक बना हु। उन संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास व संविधान के निर्माता बाबा डॉ भीमराव अम्बेडकर के आशीर्वाद व चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक व्यक्ति यो के सहयोग से विधायक बना हु।जिन्होंने भारतीय संविधान में एक ऐसा अधिकार आमजनता ओ को दिया कि अमीर हो या गरीब सभी को एक बोट देने का अधिकार है। आज उसी अधिकार के बदौलत आप लोगो ने एक गरीब बेटा को विधायक बनाया है।उन्होंने संत गुरु घासीदास के उपदेश को बताते हुये कहा कि मनखे मनखे एक समान, रोटी कपड़ा और मकान , तीनो है सतलोक सामान। इस दोहा के भाव को बताते हुये कहा कि संतो के उपदेशो से इस जीवन में भी हमे मेहनत करते हुये , अपने इच्छा शक्ति से कोई भी कार्य में सफलता मिल सकती है। केवल कोई भी कार्य मे दृढ़ इच्छा रखना है। विधायक ने कहाकि गरीब घर मे जन्म लेना गुनाह नही है। एक गरीब परिवार का व्यक्ति अपने इच्छा शक्ति से कोई भी मुकाम पा सकता है।इस संसार में सभी मानव एक सामान है। यहाँ कोई छोटा बड़ा नही है। इस संदेश को संत बाबा गुरु घासीदास जी पूर दुनिया मे उपदेश देते हुये कहा कि इस संसार मे हमे सत्य के रास्ते मे चलना है। व सत को अपनाना है। वैसे तो विधायक रामकुमार यादव का संबोधन जीवन के प्रत्येक सकारात्मक विचारों पर रहता है। यादव उसी बातों को लोगो के बीच रखते हैजो जीवन के हर कदम पर काम आवे। संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास की जयंती पर मालखरौदा क्षेत्र से देवा लहरे, मोहन मणि जाटवर, अयोध्या भारद्वाज, एवं डभरा क्षेत्र से दयाल सोनी, सुनील चन्द्रा व तुलसी देवी साहू एवं पूरे क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।