धरमजयगढ़ के सेमीपाली पहाड़ का सीना छलनी कर रहे खनन माफिया ?

. प्रति दिन निकल रही सैकड़ों टन गिट्टी, बोल्डर वन विभाग के अधिकारी बन रहे अनजान?
धरमजयगढ़ :- रायगढ़ जिले के वन मण्डल धरमजयगढ़ के जंगलों से हो रही बेशकीमती लकड़ियों की अवैध कटाई और तस्करी के मामले में कुख्यात हो चुके वन मण्डल धरमजयगढ़ क्षेत्र के पहाड़ी इलाके भी अब खनन माफियाओं के गिरफ्त में आ गया है। जहाँ लकड़ियों की अवैध कटाई और तस्करी की खबरें लगातार आ रही हैं। वहीं खनन माफियाओं का गिरोह अब धरमजयगढ़ क्षेत्र के पहाड़ों को निशाना बनाने लगे हैं। मौके पर रखे पत्थर के ढेरों को देखने से पता चला कि यह अवैध उत्खनन का कार्य काफी लम्बे समय से पहाड़ी इलाकों में चल रहा है। गिट्टी तथा बोल्डर के अवैध उत्खनन काम खनन माफिया खुले आम कर रहे हैं। धरमजयगढ़ से कुछ ही दूरी पर सेमीपाली नामक गाँव ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर का आश्रित ग्राम कहा जाता है। सेमीपाली गाँव तक पहुंचने वाली रास्ते पर सैकड़ों टन गिट्टी, बोल्डर बहुतायत मात्रा में अवैध उत्खनन का नजारा देखने को मिलता है। जंगल के भीतर कई – कई टन गिट्टी खोदकर रखा गया है। वहीं वनों की सुरक्षा के जिम्मेदारों को इसकी भनक तक जिसके संबंध में वन परिक्षेत्र अधिकारी से पूछने पर उनके द्वारा रटे रटायी जवाब दिया दे दिया गया। “उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है” यह आसानी से गले नहीं उतरती। और यदि वाकई में उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है। वनों की सुरक्षा के लिए फिल्ड में तैनात कर्मचारियों की जानकारी और संभवतः उनकी मिलीभगत से यह पूरा गोरखधंधा फल-फूल रहा है। वन परिक्षेत्र अधिकारी का कहना है, कि जांच कराई जाएगी।