अगर जा रहे हैं अस्पताल तो साथ ले जाएं आधार कार्ड और राशन कार्ड, अब स्मार्ट कार्ड नहीं ई कार्ड करेगा काम, प्रशासन की नई योजना का लें ऐसे लाभ, हर किसी को बनाना है जरूरी…..जानिए कैसे बनेगा स्वास्थ विभाग का ई कार्ड..

छत्तीसगढ़ राज्य में अब स्वास्थ्य के लिए जारी पूर्व में स्मार्ट कार्ड कार्य नहीं करेंगे। इसके स्थान पर अब ई कार्ड कार्ड कार्य करेगा और पूर्व में जारी स्मार्ट कार्ड से अधिक लाभ ई कार्ड के माध्यम से हो सकेगा। ई कार्ड्स से मरीज अब शासकीय चिकित्सा केंद्रों सहित संबंध योजना से जुड़े निजी अस्पताल में भी इसका लाभ प्राप्त कर सकेंगे। 1 दिन एडमिट होने पर भी इसका लाभ मिल सकेगा। योजना के दायरे में आने वाले परिवारों को 500000 तक का लाभ इस योजना के तहत स्वास्थ्य सेवा में मिल सकेगा।
विभाग के द्वारा इस संबंध में राज्य के समस्त शासकीय चिकित्सा संस्थाओं शासकीय स्वास्थ्य केन्दों एवं AB – PMJAY – DRBSSY योजनांतर्गत पजीकृत निजी अस्पतालों में OPD और IPD में आने वाले समस्त मरीजों के AB – PMJAY – DKBSSY ई – कार्ड बनाने हेतु निर्देश जारी किए गए हैं । -संचालक स्वास्थ्य सेवाएं सह मुख्य कार्यपालन अधिकारी का पत्र क्रमांक -40 / 2019 / 104 / 2454 रायपुर दिनांक 20.12.20201 उपरोक्त संदर्भित पत्रानुसार लेख है कि चिकित्सालयों में OPD और IPD में आने वाले समस्त पात्र मरीजों का आयुष्मान भारत – प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं डॉ . खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजनांतर्गत योजना की पात्रता के अनुसार AB – PMAY – DKBSSY ई – कार्ड निःशुल्क प्रदान किया जाना है। इसके तहत अगर आप किसी भी बीमारी को लेकर अगर वर्तमान में आप स्वास्थ्य केंद्र में जाते हैं तो अपना आधार कार्ड और राशन कार्ड भी लेकर जाएं और इसी दौरान आपका ई कार्ड बन जाएगा।
उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार से संचालित आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजनांतर्गत सामाजिक , आर्थिक एवं जातीय जनगणना 2011 की चयनित श्रेणियों में सूचीबद्ध परिवारों को प्रति योजना वर्ष रू 5 लाख तक की स्वास्थ्य सहायता प्रदान की जाती है साथ ही राज्य शासन द्वारा संचालित डॉ . खूबचंद बघेल स्वारथ्य सहायता योजना का संचालन राज्य के खाद्य विभाग द्वारा जारी राशनकार्ड के आधार पर किया जा रहा है । जिसमें अनतयोदय एवं प्राथमिकता राशन कार्डधारी परिवारो को रू .5 लाख तक एवं शेष एपी.एल. परिवारों को रू .50 हजार तक की स्वास्थ्य सहायता प्रदान किए जाने का प्रावधान है । पात्र परिवारों को ईलाज की आवश्यकता होने के पूर्व ही योजनांतर्गत ई – कार्ड प्रदान कर दिए जाने पर सर्वप्रथम हितग्राहियों को योजना में उनकी पात्रता की जानकारी प्राप्त होगी एवं इसके अतिरिक्त उन्हें वास्तविक ईलाज की आवश्यकता होने पर या आपातकालीन ईलाज की जरूरत होने की स्थिति में ई – कार्ड बने रहने से ईलाज जल्द प्रदान किया जा सकेगा। तो देर ना करें और अगर आप किसी भी बीमारी को लेकर सर्दी खांसी के लिए अस्पताल जा रहे हैं तो अपने साथ आधार कार्ड और राशन कार्ड भी ले जाएं जिससे सामान्य प्रक्रिया में ही आपका कार्ड तैयार हो जाएगा और योजना के तहत 50000 से 500000 तक का स्वास्थ्य चिकित्सा में होने वाला खर्च आप को निशुल्क प्राप्त होगा। अभी यह निर्देशित किया गया है कि आप सीधे ही कार्ड बनवाने के लिए अस्पताल ना जाए पर किसी भी समस्या स्वास्थ्य समस्या को लेकर अगर आप अस्पताल जा रहे हैं इस प्रक्रिया को जरूर अपनाएं।