जिपा. अध्यक्ष निराकार पटेल ने सारंगढ़ क्षेत्र के विभिन्न धान खरीदी केंद्रों का किया निरीक्षण

सारंगढ़:- प्रदेश में धान खरीदी का लगभग एक माह होने को है और लगातार जिला पंचायत अध्यक्ष सभी ब्लाकों में प्रत्येक धान खरीदी केंद्रों में औचक निरीक्षण कर रहे हैं उसी कड़ी में सारंगढ़ में भी 28 तारीख को निरीक्षण के लिए पहुंचे जहां गुडेली, हरदी, भेड़वन,कोतरी,सहसपुर, कटेली, छिंद, परसदा, लेन्ध्रा, रक्शा, कोसीर, मल्दा, जशपुर, बरदुला, उलखर, गाताडीह आदि का जायजा लिया और किसानों से जानकारी लिए जहां किसान अपनी फसल को आसानी से बेचने की बात कही साथ ही धान बिक्री में कोई दिक्कत की बात नहीं आई इस बात से संतुष्ट जिलाध्यक्ष ने सभी प्रबंधको को सख्त निर्देश भी दिया कि किसी भी किसान को कोई दिक्कत न हो किसान हमारे अन्नदाता हैं उनका ख्याल रखना हमारी जिम्मेदारी है इन बातों को सभी धान खरीदी केंद्रों में प्रमुखता से रखी जहां साथ में सहकारिता एवं उद्योग की सभापति जिला पंचायत रायगढ़ अनिका बिनोद भारद्वाज, कृषि की सभापति जिला पंचायत रायगढ़ तुलसी विजय बसंत,जिला पंचायत सदस्य बैजंती लहरे,जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि चिंतामणि पटेल, ब्लॉक कांग्रेस सारंगढ़ अध्यक्ष पुरुषोत्तम साहू, जिला कांग्रेस महामंत्री संजय दुबे,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विष्णु चंद्रा,ब्लॉक कांग्रेस कोषाध्यक्ष राकेश पटेल,ब्लॉक कांग्रेस अनुसूचित जाति अध्यक्ष बिनोद भारद्वाज,आत्माराम साहू,विजय बसंत,रामगोपाल साहू,राकेश तिवारी ब्लॉक कांग्रेस प्रवक्ता,परमानंद डेन्जारे, सतीश श्रीवास महासचिव युवा कांग्रेस, रमेश खूंटे, श्रवण साहू,कुशल साहू,राजाराम आदि साथ में शामिल रहे।