सीएम के सभा स्थल से महापौर और जिला पंचायत अध्यक्ष का फोटो गायब

. रायगढ। कल 2 जनवरी को होने वाले मुख्य मंत्री भूपेश बघेल के मिनी स्टेडियम में आम सभा मे महापौर और जिला पंचायत अध्यक्ष का फोटो और नाम बेनर से गायब है। इसको लेकर जिला प्रशासन से गहरी नाराजगी जताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार 2 जनवरी को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का रायगढ जिले में दौरा कार्यक्रम है। वे स्थानीय मिनी स्टेडियम में आम सभा को सम्बोधित करने के साथ करोड़ो के विकास कार्यों की सौगात देंगे। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा भव्य तैयारी मिनी स्टेडियम में की गई है। लेकिन इस तैयारी में एक चूक हो गई है। सभा स्थल पर लगाये गए बेनर में शहर की प्रथम नागरिक याने महापौर और जिला पंचायत अध्यक्ष का न तो नाम है और न ही तस्वीर। इसको लेकर दोनों जनप्रतिनिधियों में जिला प्रशासन के प्रति गहरा आक्रोश देखा जा रहा है। इसके लिए जनप्रतिनिधियों ने अधिकारियों के समक्ष आपत्ति भी जताई है लेकिन अधिकारी एक दूसरे पर पल्ला झाड़ रहे है।