*सिद्धेश्वर नगरी बरगढ के प्रांगण मे अकिंचिन श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ*

.
.
खरसिया ।भगवान सिधेश्वर भोले नाथ बाबा के दिव्य पूजन दर्शन कर आज अकिंचिन श्रीमद्भागवत बरगढ़ मे बरगद वृक्ष के नीचे शुभारंभ दिनांक 07/01/2021 को किया गया जिसमें सक्ति क्षेत्र के प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित दिव्य आनंद महाराज के सानिध्य में आरम्भ हुआ। महाराज श्री ने भागवत महात्म्य का वर्णन करते हुए कहा कि व्यक्ति के समस्त पापो को समन करने वाली है श्रीमद भागवत कथा जीवन मे चिंता कि निवृत्ति पानी है तो श्रीमद भागवत का अनुशरण करना सीखें इस तरह दिव्य प्रवचन रहा इस तरह सप्ताह तक कथा का आयोजन हुआ है सबसे काश बात यह है कि बिना टेन्ट पंडाल बरगद वृक्ष के नीचे कथा का रसपान कराते हुए।