एसकेएस कंपनी से प्रभावित क्षेत्रों के विकास हेतु ग्रामीणों ने दिया धरना। राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक ने भी दिया समर्थन……………

खरसिया :- खरसिया विधानसभा क्षेत्र के दर्रामुड़ा गांव में स्थित एस केएस कंपनी द्वारा प्रभावित गांव क्षेत्र विकास कार्य मे बाधा डाला जा रहा है। और बाहरी असामाजिक तत्त्वों के द्वारा कंपनी के साथ मिलकर ग्रामीणों को धमकाया जा रहा है। उक्त आरोप लगाते हुये ग्रामीणों व मजदूरों ने कंपनी गेट के सामने अनिश्चित कालीन धरना पर बैठे हुये है।प्रभावित ग्रामीणों ने बताया कि एस के एस कंपनी प्रबंधन द्वारा पूरी तरह से मनमानी ढंग से कार्य किया जा रहा है। एस के एस कंपनी द्वारा विकास की जगहों पर विनाश की कार्य किया जा रहा है।कुर्रूभाठा से दर्रा मुड़ा , बिंजकोट मुख्य मार्ग पूरी तरह से जर्जर स्थिति है। कंपनी द्वारा कार्य के क्षेत्र में प्रभावित व्यक्तियों को केवल नौकरी के नाम से गुमराह करते हुये आ रहा है। जहाँ आज क्षेत्र में युवक बेरोजगार घूमते नजर आ रहे है।।ग्रामीणों ने उक्त कंपनी के मनमानी रवैये की जानकारी जिलाध्यक्ष कलेक्टर को भी आवेदन करते हुए। व्यवस्था को सुधारने की बात कही गई हैं। ग्रामीणों ने बताया कि एसकेस कंपनी प्रबंधन के इस मनमानी एवं तानाशाही रवैये से हम स्थानीय लोगो के मध्य तनाव व आक्रोश का माहौल बना हुआ है। उन्होंने बताया कि हैं हम 13 जनवरी से एसके एस के मुख्य द्वार के सामने धरना प्रदर्शन करते हुये। अनिश्चित कालीन धरना पर बैठने के लिये मजबूर हो गये है।वही प्रभावित ग्रामीणों की प्रमुख मांगे कुर्रू भाठा से दर्रा मुड़ा बिंजकोट पहुँच मार्ग को जो कि एस के एस द्वारा क्षतिग्रस्त किया गया है। उसे तत्त्काल रुप से नवनिर्मित किया जाना चाहिये। व एस के एस द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में प्राथमिक स्तर से इंग्लिश मीडियम स्कूल निर्माण किया जाना चाहिये। एस के एस कंपनी के मनमानी से मजदूरों व ग्रामीणों को तानाशाही रवैये अपनाने की बात को लेकर राष्ट्रीय मजदूर इंटक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष आकाश केसरी , इंटक कांग्रेस उपाध्यक्ष मोहन दीवान, राहुल पटनायक नरेश चौहान एवं सैकड़ों ग्रामीणों ने प्रभावित व्यक्तियो के हड़ताल धरने को लेकर समर्थन किये है। उपाध्यक्ष मोहन दीवान ने कहा कि जब तक क्षेत्रीय ग्रामीणों व मजदूरों का मांग व अधिकार को कंपनी एस के एस द्वारा पूरी नही की जावेगी तो हम मजदूर कांग्रेस इंटक संघ ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठे रहने की बात कही। राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस संघ के साथ क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि भी धरना का समर्थन कर रहे है जिसमें सियावती जनपद सदस्य , सुनीता दया राठिया, हितेश्वर पटेल, देव नारायण , शोभा सिदार , त्रिलोचन व सरपंच फागु राठिया , गीता राठिया(सरपंच) डोल नारायण रामकुमार के साथ सैकड़ों ग्रामीण धरने पर बैठे हुये है।