जनपद पंचायत रायगढ़ सरपंच संघ अध्यक्ष के लीये लोचन बाई साव सर्वसम्मति से निर्वाचित हुये……

.
. रायगढ़ :- जनपद पंचायत रायगढ़ के सरपंच संघ अध्यक्ष के लिये ग्राम पंचायत टार पाली के आदर्श महिला लोचन बाई साव को ब्लॉक रायगढ़ के सभी सरपंचों ने सर्वसम्मति से निर्वाचित किये। लोचनबाई के सरपंच बनने से सभी पंचायतो में खुशी लहर दौड़ गई है।सरपंच संघ अध्यक्ष लोचन बाई साव ने कहाकि ग्राम पंचायतों में सरपंच को कोई भी परेशानी आती है तो हम सब मिलकर उन्हें सहयोग करेंगे। व महिलासशक्तिकरण के तहत निर्वाचित सरपंचो को मार्गदर्शन व गांव के विकास के लीये अधिक से अधिक निर्माण कार्य की मांग करेंगे। बरपाली सरपंच सुरेश कुमार ने भी लोचनबाई को गुलदस्ता भेंट कर हार्दिक बधाई दिया व एक जुटता के साथ सरपंचो को संगठित होकर कार्य करना है।