बस्ती बाराद्वार में मछुआरा समिति का 10 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न ……..

जांजगीर/ चाम्पा — जनपद पंचायत सक्ति क्षेत्र के अंतर्गत बस्ती द्वार में मछुआरों के लिये मत्स्य बोर्ड के तहत मछुआरा समितियों को 10 दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया।प्रशिक्षण कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि के रूप में शारदा जितेंद्र चौहान सभापति कृषि स्थायी समिति जनपद पंचायत सक्ति थे।शारदा ने संबोधित करते हुये कहाकि ग्रामीण क्षेत्र में व्यक्ति मछली पालन करके अपना आर्थिक आमदनी कर सकता है। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र के तालाबो में अधिक से अधिक मछली पालन करते हुये व्यवसाय करने की बात कही। जिसमें मत्स्य विभाग के अधिकारियों द्वारा मछली पालन करने के विधि व समयानुसार मछली की देख रेख के बारे में प्रशिक्षण दिया गया।जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के मछुआरा समितियों को पूरे दस दिवस तक प्रतिदिन विशेषज्ञ द्वारा तौर तरीके बताये गये। जनपद पंचायत सक्ति क्षेत्र के मछुआरा समिती बस्ती बाराद्वार , ग्राम पंचायत कुरदा, बैलहडीह, व अन्य पंचायतो के समितियों को विशेष तरह मछली पालन के लीये जानकारी दी गई। उक्त कार्यक्रम में मत्स्य इंस्पेक्टर , जनपद सदस्य अनिल चौहान , व क्षेत्र के सैकड़ों मछुआरों की उपस्थिति रही ।