*श्रीराम मंदिर निधि समर्पण जन जागरण रथयात्रा का तिऊर मंडल में भव्य स्वागत*

.
. *श्रीराम मंदिर निधि समर्पण जन जागरण रथयात्रा का तिऊर मंडल में भव्य स्वागत*
खरसिया ।अयोध्या में श्रीराम मंदिर बनने जा रहा है उसका गांव गांव में राम जन्म भूमि तीर्थ के नाम से शोभायात्रा निकाली जा रही है उसके अर्तगत तिऊर मंडल में 21/01/2021 को मंडल संयोजक रमेश साहू एवं सचिव एवं मिडिया प्रभारी जयप्रकाश डनसेना के अगवाई मे बोतल्दा, छोटे देवगांव, पतरापाली, उल्दा, बरगढ, लोधिया, सरवानी, तिऊर एवं परसकोल मे निकाली गई उस बीच बोतल्दा कुधरी पारा,चंदन डोगरी मोहल्ला मे महिलाओं द्वारा पूजा अर्चना किया गया उसके बाद छोटे देवगांव के गली में आरती कर स्वागत किए पतरापाली मे सरपंच छेदीलाल राठिया द्वारा एक जगह एकत्रित कर पूजा अर्चना किए ,उल्दा के बीच बस्ती में सामूहिक आरती किए उसके बाद बरगढ के गली में पूजा अर्चना कर लोधिया मे सरपंच रामबाई सिदार,तुलसी बाई साहू के नेतृत्व में किर्तन मंडली द्वारा गांव में भव्य स्वागत किया उसके बाद सरवानी के सरपंच श्रीमती राजकुमारी सिदार द्वारा गली में पूजा अर्चना कर तिऊर मे रमेश साहू एवं प्रर्मिला गबेल के नेतृत्व में आतिशबाजी के साथ भव्य स्वागत किया गया हर घर के दरवाजे पर रंगोली कलश कीर्तन भजन करते हुए महिलाओं द्वारा भारी उत्साह दिखे उसके बाद परसकोल के गली हर मोहल्ले में अधिक रात होने के भी बाद उत्साह दिखा उसके बाद परसकोल से ही रथयात्रा का विश्राम किया गया मुख्य रूप से जिला संयोजक गीता राम साहू, बुद्धेश्वर महंत, प्रेम ठाकुर,महेश साहू ,भारती गबेल, प्रर्मिला गबेल,चीनी लाल,मोहन केवट,नूतन पटेल, उमाशंकर पटेल, तेज राम चौहान, साधुराम, गोपी सिदार, रामभरोष कवंर, पिन्टू जायसवाल, डां.हितेश गबेल, विजय जायसवाल, ओकर साहू, लीलधर सिदार,जगत पटेल, टिकेन्द्र लक्की डनसेना,घासीराम, जयप्रकाश यादव, बंटी सिदार, बोधन, सनी, कृष्णा, दुर्गेश, प्रीतम, राहुल, ऋतिक, मिथुन उरांव, सेतराम, रोहन,टंकेश साहू, रितिक, रूद्र चौहान एवं सैकड़ों की संख्या में उपस्थिति थे।