मंत्री उमेश पटेल की शालीनता पर अभिभूत हुए उनके प्राध्यापक* ● *मंच से उतरकर उच्च शिक्षा मंत्री ने किया सादर अभिवादन*

रायगढ़। प्रदेश के उच्च शिक्षा,तकनीकी शिक्षा, रोजगार, कौशल विकास, खेल एवं युवा कल्याण, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री उमेश पटेल एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे हुए थे वही कार्यक्रम में सामने उनके इंजीनियरिंग पढ़ाई के दौरान कालेज के प्राध्यापक भी आमंत्रित विशिष्ट जनों के दीर्घा में उपस्थित थे । रायपुर के नागार्जुन साइंस कॉलेज सांस्कृतिक सभागार में विगत दिनों राष्ट्रीय युवा दिवस एवं एनएसएस के राज्य स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल उपस्थित थे और सामने उनके कालेज के दौरान पढ़ाने वाले प्राध्यापक दर्शक दीर्घा में बैठे हुए थे। अपने अध्ययन काल के दौरान प्रिय मार्गदर्शक रहे डॉ.पी.बी. देशमुख डायरेक्टर श्री शंकराचार्य टेक्निकल कैंपस भिलाई, डॉ.डी.एस.रघुवंशी, सहित अन्य प्राध्यापकों को देखकर मंच से संकेतिक अभिवादन करने के बाद मंत्री उमेश पटेल ने कार्यक्रम के समापन पश्चात ही मंच से उतरते हुए अपने प्राध्यापक महोदय के पास पहुंचकर उनका हाथ जोड़कर अभिवादन किया यह दृश्य देखकर प्रदेश भर से प्राध्यापक एवं गणमान्य उपस्थित जन ना केवल आश्चर्यचकित थे बल्कि उमेश पटेल के प्राध्यापक रहे वर्तमान में श्री शंकराचार्य टेक्निकल कैंपस भिलाई के डायरेक्टर डॉ. पी.बी. देशमुख भी अभिभूत थे क्योंकि उनके पढ़ाये हुए एक आदर्श विद्यार्थी आज उन्हीं के विभाग का कैबिनेट मंत्री बन कर उनके सामने बैठा था और अपने गुरुदेव का सम्मान करते हुए मंच से उतरकर अभिवादन किया इतना ही नहीं मंत्री उमेश पटेल ने वहां उपस्थित जनों को बकायदा परिचय दिया कि सर जी तकनिकी शिक्षा के दौरान मेरे गुरुदेव रहे हैं । यह सुनकर किसी भी प्राध्यापक को अभिभूत होना स्वाभाविक है ।कार्यक्रम समापन के पश्चात जब डॉ.पी.बी. देशमुख से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि अपने अध्ययन काल से ही अत्यंत ही गंभीर शालीन और व्यवहार कुशल विद्यार्थी के रूप में रहने के साथ-साथ सभी गतिविधियों में भाग लेते रहने वाले उमेश पटेल आज उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के मंत्री हैं जो हमारे लिए अत्यंत गर्व का विषय है। जब डॉ. देशमुख से पूछा गया कि उन्हें आज अपने शिष्य के इस मुकाम पर होने से क्या अनुभव हो रहा है तो उनका कहना था आज हम गौरवान्वित हैं कि छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री के रूप में उनके प्रिय शिष्य अपनी अहम जिम्मेदारी कुशलता से निभा रहे हैं और उम्मीद है कि उनके नेतृत्व में युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए बहुत अच्छा काम होगा ।
● *उमेश ने कभी भी अपना वीआईपी परिचय नहीं दिया- डॉ. देशमुख*
अपने इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान उमेश पटेल के प्राध्यापक रहे प्रोफेसर देशमुख ने बताया कि उमेश पटेल के पिताजी छत्तीसगढ़ के प्रथम गृह मंत्री एवं बाद में बड़े राजनीतिक पौधे पर रहे इसके बावजूद उमेश पटेल ने कभी भी अपना परिचय भी वीआईपी परिवार के संदर्भ में नहीं दिया बल्कि इमानदारी पूर्वक अपनी पढ़ाई और अन्य गतिविधियों को पूरा करने में समर्पित एक आदर्श विद्यार्थी की तरह कर्तव्य निर्वहन करते थे इतना ही नहीं उमेश पटेल विद्यालय के सभी कार्यक्रमों में भी उत्साह से भाग लेते थे कॉलेज में पढ़ाई के दौरान हमें दो साल बाद इनका परिचय प्राप्त हुआ कि शहीद नंदकुमार पटेल के पुत्र है इतने सहज सरल और शालीन थे अपने विद्यार्थी काल में उमेश पटेल जी..!