धरमजयगढ में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के 73 वें पुण्य तिथि पर दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि।

.
संवाददाता – अनिमेश भगत की रिपोर्ट धरम जयगढ़ :- गांधी जी के विचार, दर्शन और सिद्धांत देशवासियों की अंतरात्मा में निहित है” और आने वाले समय में भी प्रासंगिक रहेंगे। चंद देश विरोधी ताकतों द्वारा उनकी छवि को धूमिल करने का कुत्सित प्रयास उनकी कुंठित मानसिकता का परिचायक है। सांप्रदायिक कट्टरता के इस दौर में गांधी तथा उनकी विचारधारा की प्रासंगिकता और बढ़ गई है और उनकी विचारधारा और सिद्धांतों के विपरीत किसी भी प्रकार के आडंबर के प्रदर्शन से उनके विचार, दर्शन और सिद्धांत हमेशा अप्रभावी रहेंगे। 30 जनवरी को शहीदी दिवस पर गांधीजी को याद करने एवं श्रद्धांजलि देने की परंपरा का निर्वहन करने के दौरान उक्त बातें धरमजयगढ़ कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष ऋतुराज सिंह ने कही।
. धरमजयगढ़ में गांधी जी की पुण्यतिथि पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार स्थानीय विधायक निवास में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। तत्पश्चात गांधी चौक में स्थापित गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पूजा-अर्चना करने के पश्चात समस्त कांग्रेसी कार्यकर्ता पदयात्रा करते हुए धर्मजयगढ़ सिविल अस्पताल पहुंचे। वहां उन्होंने मरीजों को फल वितरित करते हुए उनका कुशलक्षेम और परिचय प्राप्ति के बाद उनके जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की। धरमजयगढ़ के कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले सभी क्रांतिकारियों को याद किया गया। इस दरमियान ब्लॉक काँग्रेस कमेटी धरमजयगढ़ के नव नियुक्त अध्यक्ष ऋतुराज सिंह ठाकुर, नगर पंचायत अध्यक्ष श्याम तरुण साहू,वरिष्ठ कांग्रेसी युसूफ छाया, कंवलजीत सिंह कोमल, मनदीप सिंह कोमल, श्याम साहू, बड़ी तादाद में काँग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
.