14 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ पुलिस ने किया एक आरोपी को गिरफ्तार*

जांजगीर – चाम्पा :- थाना मालखरौदा क्षेत्र में हो रहे महुआ शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने हेतु लगतार वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिशा निर्देश दिया जा रहा था जिसके परिपालन में आज दिनांक 06.02.2021 को लघु एवं प्रतिबंधात्मक कार्यवाही हेतु हमराह स्टाफ के रवाना होकर ग्राम चारपारा के बाजार चौक में जरिये मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम चारपारा निवासी दिनेश कुमार महिलांगे पिता पुनीराम महिलांगे के द्वारा भारी मात्रा में अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बिक्री करने हेतु अपने घर के पीछे में रखा है कि सूचना पर पुलिस अधीक्षक महोदया, श्रीमती पारुल माथूर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संजय महादेवा को सूचना के बारे में अवगत कराकर तथा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सक्ती श्री शोभराज अग्रवाल के निर्देशन एवं थाना प्रभारी मालखरौदा के.के. महतो के कुशल नेतृत्व पर ग्राम चारपारा चन्द्रहासिनी मंदिर के पास जाकर हमराह स्टाफ एवं गवाहों के सहयोग से दिनेश कुमार महिलांगे पिता पुनीराम महिलांगे को रेड किया गया जो अपने घर पीछे मिला जिसके पास से दो नग 5-5 लीटर वाली लाल रंग की प्लस्टिक जेरिकेन में भारी हुई 10 लीटर कच्ची महुआ शराब एवं 1 पीला रंग की प्लस्टिक जेरिकेन में भारी हुई 4 लीटर कच्ची महुआ शराब कुल जुमला 14 लीटर कीमती 1400/-रूपये को जप्त किया जाकर आरोपी दिनेश कुमार महिलांगे पिता पुनीराम महिलांगे उम्र 32 साल साकिन चारपारा के विरुध्द अपराध घटित करना सबूत पाये जाने से दिनॉक 06.02.2021 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। प्रकरण में उनि. आर.एल.टोण्डे सउनि पी.आर.पैकरा प्र.आर. रामअवतार सोनी आरक्षक शत्रुधन जांगडे, बलवंत चन्द्रा, सेतराम पटेल, शैलेन्द्र देवांगन महिला आर. धरमीन सिदार का योगदान रहा।