*दरी बिछाने का काम छोड़ जनसेवा में ध्यान दें अधिकारी, अपनी गरिमा का ध्यान रखें अधिकारी – डॉ अनामिका*

⏸▶ *महिला विधायक का जन्मोत्सव बनाने तुगलकी फरमान – डॉ अनामिका*
⏸▶ *महिला विधायक ने किया अपने जन्मदिन में पद और पॉवर का दुरुपयोग – डॉ अनामिका*
✍🏻 *रायपुर छत्तीसगढ़ दिनांक 8 फरवरी 2021 अजीत जोगी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष डॉ अनामिका पाल ने कसडोल विधायक सुश्री शकुंतला साहू को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा जनपद पंचायत पलारी बलोदा बाजार के द्वारा फरमान जारी कर महिला विधायक सुश्री शकुंतला साहू के जन्मोत्सव को सफल बनाने के लिए दरी बिछाने से लेकर, जलपान और मंच संचालन के लिए शासकीय आदेश की कड़ी शब्दों में आलोचना करते हुए कहा महिला विधायक शकुंतला जी ने ऐसा कर अपने पद और पावर का दुरुपयोग किया है।*
*डॉ अनामिका पाल ने इस आदेश को तुगलकी फरमान जैसा तथा शासकीय अधिकारी कर्मचारियों का शोषण बताते हुए कहा शासन के अधिकारी कर्मचारियों को अपने गरिमा का ध्यान रखना चाहिए उनका काम दरी बिछाने का नहीं है, नेता मंत्री के पीछे जी हुजूरी करने का नहीं है बल्कि समाज के गरीब वंचित किसानों के हित में प्रदेश के चहुँमुखी विकास में निरंतर अपना काम सुचारू रूप से करने का है।*
*डॉ अनामिका पॉल ने कहा महिला विधायक शकुंतला साहू के द्वारा इस आदेश की जानकारी नहीं होना कहकर अपने जिम्मेदारी से नहीं बच सकती उन्हें अधिकारी कर्मचारियों के शोषण और अपमान के लिए माफी मांगनी चाहिए या दोषियों के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही की जानी चाहिए।*