*ग्राम स्वास्थ्य स्वछत्ता एवं पोषण समिति कोतासूरा द्वारा किया गया हंडीफोड़ कार्यक्रम*

.
.
रायगढ़:- जनपद पंचायत पुसौर के अंतर्गत ग्राम पंचायत कोतासुरा सरपंच श्रीमती तुला मालाकर के नेतृत्व में ग्राम स्वास्थ्य स्वछत्ता एवं पोषण समिति कोतासुरा द्वारा महिलाओं के प्रोत्साहन के दिनांक 11/02/21 को हंडीफोड़ कार्यक्रम रखा गया ग्राम पँचायत कोतासुरा में।जिसमे महिलाओ ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।और मटका फोड़ कार्यक्रम गांधी चौक में रखा गया जिसमें सभी महिलाओ ने बारी बारी से अपना दाव आजमाया और अंत मे लक्ष्मी यादव ने हंडी फोड़ कर विजेता बनी जिसको ग्राम पंचायत कोतासुरा सरपंच श्रीमती तुला मालाकार ने अपने हाथों से नगद पुरस्कार 500 रुपये का इनाम दिया।जिसमे बच्चे बुजुर्ग बड़े सब लोगो ने इस कार्यक्रम का आनंद लिया और गांव में खुशी का माहौल था ।जिसमे सभी लोगो ने अपने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जिसमे मुख्य रूप से तुला मालाकार (सरपंच )
पदमा (एम टी ) भगवती यादव (मितानिन )भोजमती सिदार (मितानिन )यमुना श्रीवास (मितानिन )बिलासिनी सतनामी(मितानिन )बैदेही यादव (आ, बा, कार्य कर्ता )राजकुमारी यादब (आ, बा, कार्य कर्ता )भगवती मालाकार (पंच )नोनी बाई सिदार (पंच )अगनबाई सतनामी(पंच )खगेश्वर पटेल (वालेंटीयर )लोमश पटेल (सरपंच प्रतिनिधि ) धनमेत सतनामी (गौठान अध्यक्ष) एवं पंचगढ़ एवं स्व सहायता महिला समूह के सभी सदस्य महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।