भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने इस मंत्री पर लगाये गम्भीर आरोप, कहा-मंत्री को बर्खाश्त करे सरकार और सरकार को भी….जशपुर से जुड़ा है मामला,पढ़िए पूरी खबर

. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है। साय ने जशपुर प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत और उनके बेटे पर गंभीर आरोप लगाए हैं। विष्णुदेव साय ने आरोप लगाया है कि 5 कोरवा परिवारों के खाते की लगभग 25 एकड़ पूरी ज़मीन छल-कपट करके प्रदेश के मंत्री अमरजीत भगत ने न्यायाधीश पुत्र के नाम कर हथिया लिया है। इस आरोप के साथ ही साय ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार को किसान-आदिवासी विरोधी बताते हुए मंत्री भगत को तत्काल मंत्रिमंडल से बर्ख़ास्त कर पूरे मामले की जाँच करा दोषियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग की है।
साय ने यह गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि इस प्रदेश सरकार को भी एक पल सत्ता में रहने का अधिकार नहीं है, जिसमें कमीशनखोरी करने वाले, सत्ता के घमंड में चूर अपने अड़ियल रवैए से जनस्वास्थ्य से घिनौना खिलवाड़ करने वाले, किसानों की आत्महत्या के कलंक में आकंठ सराबोर होकर शर्मनाक सियायत करने वाले लोग हो। भोले-भाले आदिवासियों के साथ छल-कपट करने में ज़रा भी नहीं हिचकते मंत्रियों ने प्रदेश को क़दम-क़दम पर शर्मिंदा ही किया है।