सीबीआई के लपेटे मे आये एनटीपीसी के 9 अधिकारी, एफआईआर दर्ज जांच मे एक करोड से अधिक की निर्माण सामग्री की अफरा-तफरी उजागर

रायगढ़ —- पुसौर के लारा मे संचालित एनटीपीसी संयंत्र मे दस साल पहले हुई निर्माण सामग्री की अफरा – तफरी के मामले की जांच करने पंहुची सोमवार को लारा पंहुची सीबीआई टीम ने जां के बाद उपक्रम के 9 अधिकारी- कर्मचारी पर केस दर्ज किया है। इनमे कुछ पूर्व पदस्थ अधिआरियों के नाम भी शामिल हैं। सीबीआई ने करीब एक करोड के निर्माण सामग्री की गडबडी जांच मे पकडे जाने की बात कही है।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2011-12 के दौरान रायगढ़ में निर्माणाधीन 4,000 मेगावाट लारा विद्युत संयंत्र के लिए सीमेंट और स्टील की कथित कमी को लेकर एनटीपीसी ने दिसंबर 2019 मे सीबीआई से आरोपी अधिकारियों के खिलाफ शिकायत की थी। अधिकारियों ने बताया कि जांच एजेंसी छत्तीसगढ़ सरकार के उसके अधिकार क्षेत्र में जांच करने की सहमति वापस लेने के कारण इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर सकी।
इसके बाद एजेंसी ने सरकार से जांच की इजाजत मांगी उसके बाद एफआईआर दर्ज की गई। इस मामले में जिन अधिकारियों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं। सीबीआई ने जिन अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज किया है, उनमे एजीएम बीपी बिस्वाल (सेवानिवृत्त) और बर्खास्त अधिकारी डीजीएम बीएन प्रसाद के अलावा मौजूदा कार्यरत अधिकारी डीजीएम एसएन मंडल, सहायक प्रबंधक एसके मिश्रा, इंजीनियर एसके साहू और जूनियर इंजीनियर कनक साहा, हर्षवर्धन मथिया, सुधीर पुरोहित और एलपी रत्रे के नाम भी एफआईआर में हैं।