विधायक रामकुमार यादव ने किया , चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास की लहर ,

जांजगीर — चाम्पा /- छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा जहाँ ग्रामीण क्षेत्रों में अंतिम छोर तक के व्यक्ति की विकास के लिये अन्य योजनाओं को रूप दे रहे है । वही चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र में विधायक रामकुमार यादव के अथक प्रयास से ग्रामीण क्षेत्रों की विकास के लिये अनेको कार्यो को स्वीकृति मिलती ही जा रही है, जिससे कि चंद्रपुर क्षेत्र के पूर्ण विकास के लिये आमजनताओ में विधायक रामकुमार यादव के प्रति सराहनीय पहल की बात कही जा रही हैं।चंद्रपुर क्षेत्र में शासकीय भवनों में पक्का पहुँच मार्ग के लिये लागत 1करोड़ 53 लाख राशि की स्वीकृति मिल चुकी हैं। उक्त कार्यो की स्वीकृति होने से क्षेत्र के लोगों द्वारा छत्तीसगढ़ सरकार के प्रति प्रसंशनीय कार्य बताया जा रहा है।वैसे माने तो छत्तीसगढ़ में रामकुमार यादव की कार्यशैली की चर्चा पूरे क्षेत्र में रहती है। पूरे घंटो भर लोगों के सामाजिक समस्याओं व गरीब जनताओ के प्रति कार्य करने के लिये तटस्थ रहते है। विधायक यादव की परिवारिक रूप से चंद्रपुर क्षेत्र के आम जनताओ को मिलना लोगों को बहुत ही पसंद आता है।