चंद्रपुर क्षेत्र के आमजनताओ का सपनो का हुआ साकार , जर्जर सड़को का होगा अब काया कल्प ….. जहाँ नही है सड़क पहुँच मार्ग वहाँ बनेगा, नव निर्माण सड़क…..लगभग दो सौ करोड़ स्वीकृत विधायक रामकुमार के प्रयास से…

.
. जांजगीर/चाम्पा:- थोड़ा इंतज़ार करो आगे और बहुत कुछ होगा, आपका साथ रहा तो चांद भी हमारे पास होगा। जी हाँ वाक्या है , चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र का जहाँ एक गरीब परिवार की पृष्ठभूमि में जन्म लिया और सोचा कि यह जीवन जिस कदर मुझे मिला है,इंसान की इंसानियत अगर है मुझे में तो क्यो न समर्पित कर दु भारत माता के उन सपूतों के लिये जो अधिकारों से वंचित रहते है, गाँवो में जी कर धरती माँ के साथ पूरे जीवन को समर्पित कर देते है। जिना है मुझे उनके अधिकारों के लिये, बढ़ना है मुझे के आशाओं के लिये,चंद्रपुर के विधायक रामकुमार यादव जो एक गरीब परिवार से होकर भी आमजनताओ के हित के लिये दिन -रात अपने को कहां धूप कहा छाव इसे एहसास ही नही हुआ। चलता बना चन्द्रपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास पथ के लिये, जहाँ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, गृह लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू, व स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने बहाई विकास की गंगा 15 वर्षो से पिछड़े क्षेत्रों को दिया विकास की लहर,विधायक रामकुमार यादव के मांगों से चंद्रपुर क्षेत्र के जनहित निर्माण कार्यो को दो सौ करोड़ रुपये लागत की स्वीकृति मिल गई।
*चन्द्रपुर विधानसभा में हुई अनेक कार्यों की स्वीकृति जिससे कि आमजनों को मिलेगी राहत……..
*● चन्द्रपुर विधानसभा में फगुरम से चन्द्रपुर व्हाया डभरा मार्ग, लंबाई 21.00 किलोमीटर का उन्नयन एवं नवनिकरण कार्य, लागत राशि 67 करोड़ 79 लाख 56 हजार ₹ ।*
*● खरसिया डभरा चन्द्रपुर मार्ग के किलोमीटर 21.00 से 31.00 किलोमीटर = 10 किलोमीटर का उन्नयन एवं नवनीकरण कार्य लागत राशि 31 करोड़ 90 लाख 93 हजार ₹ ।*
*● जमगहन से दलालपाली, सिंघरा मार्ग लंबाई 1.95 किलोमीटर निर्माण कार्य, लागत राशि 3 करोड़ 59 लाख 29 हजार ₹ ।*
*● छोटे सीपत नहर पार से संपिया नहर पार मार्ग, लम्बाई 21. 35 किलोमीटर लागत राशि 18 करोड़ 91 लाख 72 हजार ₹ ।*
*● सक्ति मालखरौदा – हसौद – बरेकेल मार्ग, लम्बाई 10.98 किलोमीटर का उन्नयन एवं नवनीकरण कार्य, लागत राशि 7 करोड़ 74 लाख 17 हजार ₹ ।*
*● धुरकोट – पेंडरुआ – चन्द्रपुर मार्ग लम्बाई 10.00 किलोमीटर का उन्नयन एवं नवनीकरण कार्य लागत राशि 4 करोड़ 17 लाख 11 हजार ₹ ।*
*● बिर्रा – हसौद – डभरा मार्ग लम्बाई 23.43 किलोमीटर का उन्नयन एवं नवनीकरण कार्य लागत राशि 9 करोड़ 73 लाख 49 हजार ₹ ।*
जो कि एक गरीब विधायक कोरोनो काल की स्थिति में भी आमजनताओ के समीप पहुँचकर लोगो की समस्या जाना और छत्तीसगढ़ सरकार को अवगत कराकर निर्माण की स्वीकृति करवाया। चंद्रपुर विधानसभा में पन्द्रह वर्षो में केवल विकास के नाम की झुनझुना ही बजता रहा। उल्लेखनीय है कि उस स्थिति में आज दो वर्षों में विधायक रामकुमार यादव की अथक प्रयासों से विकास की लहर चलने लगी हैं। जहाँ चंद्रपुर क्षेत्र के सभी मेन रोड की जर्जर सड़को की उन्नयन व लेकर नवनिर्माण सड़को के लिये दो सौ करोड़ रूपये की स्वीकृति कराकर आमजनताओ के आशाओं इस कदर पूरा किया कि क्षेत्र के मतदाताओं में खुशी की लहर आने लगे। डभरा से लेकर चंद्रपुर मेन रोड व डभरा से फगुरम मेन रोड व छोटे सीपत से लेकर सपिया नहर मार्ग नवनिर्माण सड़को की जाल बिछेगी। ऐसी ही अनेकों सड़को को उन्नयन व नव निर्माण के लिये स्वीकृति मिल चुकी है।