गोधन न्याय योजना के संचालन में नहीं चलेगी लापरवाही– कलेक्टर भीम सिंह

.
कलेक्टर श्री सिंह ने रायगढ़ शहरी क्षेत्र में स्थित गौठानों में गोबर खुले में पड़े होने व समय से पिट में नहीं डाले जाने को लेकर नाराजगी जतायी। उन्होंने संबंधित गौठान के नोडल पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने उप संचालक कृषि को स्पष्ट निर्देश देते हुये कहा कि शहर के प्रत्येक गौठान के लिये पृथक नोडल बनायें, जिससे लापरवाही पर जिम्मेदारी तय की जा सके।
इस अवसर पर एडीएम श्री राजेन्द्र कटारा, एसडीएम धरमजयगढ़ श्री संबित मिश्रा, अपर कलेक्टर श्री आर.ए.कुरूवंशी सहित संबंधित विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।.