*विश्व शांति ब्रम्ह यज्ञ में शामिल हुए रामचंद्र, ग्राम टिनमिनी में चल रहा मेला*

पुसौर अंचल के 32 गावं के सामूहिक प्रयास से छिछोर उमरिया के महिमा आश्रम में चल रहे आंचलिक विश्व शांति ब्रम्ह यज्ञ महिमा बाल लीला के नवम वर्ष कार्यक्रम में संस्कार पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर रामचंद्र शर्मा शामिल हुए। संचालक मंडल के सदस्यों ने बताया कि तीन दिवसीय कार्यक्रम में कलश यात्रा, ब्रम्हा धुनी, प्रवचन आदि करवाए गए जिसमें अंतिम दिन रामचंद्र शर्मा भी शामिल हुए और बाबा अवधूत वीरेंद्र बाबा से आशीर्वाद लेकर पूजा अर्चना की। रामचंद्र शर्मा ने बताया कि वो परिवारिक रूप में इस क्षेत्र से जुड़े हुए हैं उनका पुरा परिवार पिछले 40 वर्षो से पुसौर अंचल में सभी से जुड़ा हुआ है यहां आकर उनको आत्मिक शांति मिली। समिति के सदस्यों ने कहा कि इस कार्यक्रम का आखिरी दिन है जहां भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।।